Kamal m Yadav   (Kamal_kalyan.)
449 Followers · 293 Following

read more
Joined 4 July 2020


read more
Joined 4 July 2020
12 APR 2024 AT 17:41

दिल्लगी करते नही,
ये बेबाक-बेशर्म अपने आप हो ही जाती है
लोगों का तो जनाजा उठता ही रहेगा
जब तक इस दिल्लगी जनाजा नही उठता

-


30 DEC 2023 AT 18:58

किसके आगे मैं रोऊं ,
और किसके आगे मैं ,
हांथ फैलाऊं ।
किसके आगे मैं ,
मांगू प्यार की भीख ,
जो तेरे से बात करा दे ।
जो जनता मैं बस दर्द मिलेगा
कसम से ,प्यार हम ना करते
मर जाते ऐसे ही हम bebu
तेरे आगे हम कभी ना रोते ।

-


8 AUG 2023 AT 2:09

याद आती रही; रात भर बस तेरी,

और शब्द भी तीखे वे आते रहे ।

जो सुनाया था; दिन में मुझे ए प्रिये,

रात भर बस मुझे; वे रुलाते रहे ।

चैन से सो गईं; ये सनम तुम मेरी,

हम तुझी पे विरह गीत गाते रहे ।

नींद आई नही; रात भर दोस्तों,

बस सिसकते - सिसकते सुबह हो गई।

-


4 AUG 2023 AT 1:09

तेरा रुमाल मेरा कट्टर दुश्मन,

जो हरदम छूता तेरा चेहरा।

सबसे ज्यादा बैरी लागे,

ससुरा रोज जलाए जियरा

कभी जो हाथों को छूता तो,

कभी है गालों को सहलाता

बड़ी सरलता से होठों का,

सारा रस ओ ही ले जाता।

-


3 AUG 2023 AT 20:59

अपने शहर में उसको मेरे संग घूमना ,
शायद insult feel कराता होगा ।
इसीलिए तो वह मुझे हजारों कसमें देकर,
अपने शहर में आने को मना कर देती है।

-


28 JUN 2023 AT 6:51

मैं उसकी आज़ादी का हत्यारा बन रहा हूं ,
साथ ही अपनी जिंदगी का बेसहारा बन रहा हूं ।
उस पगली को इतना तक पता नहीं,
कि हक और शक में कितना फर्क होता है ।
बस उसे तो मेरा प्यार टेंशन ,
और दोस्तो का दिया हुआ सहारा बन रहा है

-


23 JUN 2023 AT 18:09

तन कहीं और था।
लेकिन मैं क्या करूं,
मेरे तन के ऊपर ,
मन बॉस बनके बैठा था ।
नहीं तो उसकी यादों में
अक्सर रोना ना आता।

-


23 JUN 2023 AT 17:59

तन कहीं और था।
लेकिन मैं क्या करूं,
मेरे तन के ऊपर ,
मन बॉस बनके बैठा था ।
नहीं तो उसकी यादों में
अक्सर रोना ना आता।

-


6 JAN 2023 AT 8:26

खुद बिज़ी रहकर,
मुझे बिज़ी रहने का दोष देती हो ।
खुद अपनी मर्जी से बात करके,
मुझे मेरी ही मर्जी का दोष देती हो ।
अरे जब चाहती हो तब मुझे ,
ब्लॉक या अनब्लॉक करती हो मेरी जान ,
तब भी मेरी मर्जी ही तुम दोष देती हो।

-


3 DEC 2022 AT 11:42

हर बार थक जाता हूं
तुझे मानते-मानते,
पता नहीं किस बात पर तू खफा हो जाती है

-


Fetching Kamal m Yadav Quotes