मुआवजा लो चुप रहो
सरकारी खाकी अगर कत्ल करे
पैसा लो नौकरी लो लेकिन चुप रहो।
नेताओ की औलादे अगर कुचले दे
पैसा लो नौकरी लो लेकिन चुप रहो।
अगर आफिस में काम कराना है
पैसा दो काम कराओ लेकिन चुप रहो।
अगर रोड पर पुलिस पकड़ ले
पैसा दो जान छुड़ाओ लेकिन चुप रहो।
भाई ने भाई की संपत्ति हड़प ली
पैसा दो समझौता कर चुप रहो।
ट्रक कार अगर कोई चढ़ा दे
पैसा लो जान छुड़ाओ चुप रहो।
पति या पत्नी अगर अन्याय करे
पैसा लो छुटकारा पाओ चुप रहो ।
ज़मीर को जगाओ लेकिन चुप मत रहो
लडो मरो कटो डरो मत निड़र बन
न पैसा न नौकरी केवल इंसाफ की लिए उछल ।
09/10/2021
- कमल कुमार सिंह
9 OCT 2021 AT 0:23