Kamal   (Lotus✍)
7 Followers · 2 Following

$¡£€NT £●√€
Joined 28 December 2019


$¡£€NT £●√€
Joined 28 December 2019
12 JAN 2023 AT 23:58

थाम कर हाथ तुमने हमारा,
जिंदगी भर के लिए अकेला छोड़ दिया।
खुशी तो नसीब न हुई
जिंदगी भर गमों से रिश्ता जोड़ दिया।
लाख दुवाएं की,तेरे एक दीदार की हमने,
और उस खुदा ने बिना किसी दुआ के तुझे किसी और की झोली में डाल दिया।

-


5 SEP 2021 AT 21:01

चले गए हो आज तुम ,
कि चले गए हो आज तुम हमें यूं छोड़कर
एक रोज़ बहुत पछताओगे,
खेल रहे हो ये जो इश्क़ -ए- फरेब सभी से,
एक दिन गिरोगे तो सम्भल भी ना पाओगे,
अभी तो कहते हो कि हम दिल नहीं लगाते,
एक दिन दिल लग जायेगा तो कुछ न कर पाओगे।
टूटे हुए दिल का दर्द बहुत गहरा होता है,
उस दर्द को कैसे सहन कर पाओगे,
जब मिलेगा हर तरफ दर्द का मंज़र,
उस रोज़ हम बहुत याद आएंगे,
बिखर चुकी होगी जिंदगी पूरी,
उस वक़्त हमें न पा पाओगे।।
थम रही होंगीं सांसे हमारी,
उस पल सिमट कर रह जाओगे,
मांगोगे उस रब से एक पल का दीदार हमारा,
लेकिन अफसोस कि दीदार भी न कर पाओगे।
अभी तो चले गए हो यूं छोड़कर,
एक रोज़ बहुत पछताओगे।।
एक रोज़ बहुत पछताओगे।।।

-


20 JUL 2021 AT 21:17

अब ख्वाहिशें न रहीं, तेरे जाने के बाद,
प्यार की एक बूंद भी न रही, तेरे जाने के बाद
मुझसे मुझे भी तू छीन के ले गया,
मैं खुद का भी न रहा, तेरे जाने के बाद।

-


24 MAY 2021 AT 11:37

दिल की ख्वाहिशो में ये मुक्कमल इश्क़
न जाने कितने कत्ल करवाएगा,
गुनाहगारो को तो क्या बेगुनाहों को भी सताएगा,
ये तो अंदाज ए बयां है इश्क का
जो मुर्दों को भी जिंदा कर जाएगा।

-


27 AUG 2020 AT 22:02

आशियानें यूं ही नहीं बनते "साहब",,
तिनका तिनका उठाना पड़ता है।।

-


25 AUG 2020 AT 0:01

नादान सा बचपन था,
खुशियों का आशियाना था,
इस मतलबी दुनिया से मतलब न था,
बड़ा मासूम सा याराना था।
जानें क्यों खो गए दुनिया की इस भीड़ में,
जिम्मेदारी की इस जिंदगी से अच्छा तो,
वो अपना बचपन ही प्यारा था।।

-


24 AUG 2020 AT 23:25

जिंदगी शुरू होती है जहाँ ,
कुछ तो गुजरा पल मिल जाएगा,
जिनसे दूर हुए उनका साथ तो मिल जाएगा,
अंधेरों में पड़ी ये जिंदगी को उजालों का दीपक तो मिल जाएगा,
मुझे ले चल वहां ,,
जिंदगी शुरू होती है जहां।।

-


22 AUG 2020 AT 14:14

मंजिलों का हौसला है,
अंधेरों का साया है।
इस दुनिया में कोई न अपना ,
सब पराया है।
जी लो जिन्दगी खुल कर ,,
जब तक मां बाप का साया है।।

-


10 AUG 2020 AT 20:11

कुछ अनजाने से सपने थे,
न जाने क्यों पूरे न हुए।
एक हसरत थी उन्हें पूरा करने की,
कभी वक्त ने साथ न दिया तो कभी राहों ने,
मुश्किल हालातों में भी हारा नहीं, डटा रहा मंजिल की ओर,
क्योंकि सुना है तूफानों के बाद अक्सर सब शांत हो जाता है।।

-


11 JUL 2020 AT 21:16

Kya likhu tere vashte...
Jab khayal khud ka bhi nhi,,
Maine kaha khuda se,
Ki mila de mujhe mere yaar se,,
To usne kaha ,tera vaha jane ka rashta nahi..........

-


Fetching Kamal Quotes