Kamal bhansali   (कमल सिंह भंसाली)
45 Followers · 10 Following

Joined 11 August 2018


Joined 11 August 2018
24 MAR AT 13:49

शीर्षक : बिन साजन होली

मौसम हुआ सदा बहार
रिमझिम बरसे फागुन फुहार
आई होली बन रंगों का त्यौहार
मौसम...

पिया मिलन की बनी चाह तन की
सखी रे ये बात बताऊं तुम्हें मन की
गा रहे मेरी सांसों के सारे सरगमी तार
मौसम.....

होली की पुरवाई दिल की रंगिनी करे पुकार
चाहत की रातों में करवटें बदलू पिया बार बार
नैन पुकारे साजन होली में न कराओ इंतजार
मौसम...

सखियां दे उल्हाने पनघट पर छेड़े बार बार
पूछे गौरी से कब आएंगे तेरे साजन इस बार
बेदर्दी बालम कसम तुम्हें अगर न आये द्वार
मौसम....

मोहे होली आये न रास पिया जब तुम न हो पास
मोह की मतवारी आंखों को तेरी आहट की आस
रंग रसिया बालम इंतजार में सांसों की प्रेम प्यास
मौसम...
✍️ कमल भंसाली


-


19 FEB AT 6:22

निस्वार्थ मिलन पर कोहरा छा रहा दुनिया में

हर कोई कहीं अंतहीन राहों पर दौड़ रहा
दौर तन्हाइयों का ये अब दिल को समझा रहा

साधनों के बीच बैठा खालीपन अब मुस्करा रहा
सोच इंसान की है, वो तो सिर्फ आग में घी दे रहा

कल क्या होगा पता नहीं पर इतना तो तय लगता
पहलू में कोई अपना बैठा भय का कारण हो सकता

"कमल" प्यार तो अब भी रिश्तों के फूल में महकता
कुछ क्षण रिश्तों के नाम, जीवन का हर पल तो कहता
✍️ कमल भंसाली

-


7 FEB AT 6:36

कहीं अंधेरा कहीं साया कहीं रोशनी मिलेगी
जहां भी रुकोगे वहीं, तुम्हें पराजय मिलेगी
चलते रहना हर मोड़ पे सुनहरी चांदनी मिलेगी

क्या हो तुम आज या क्या कल हो जाओगे ?
या तो तुम हीरा या कोयले की तरह हो जाओगे
सब कुछ तुम पर, कैसे जग में जाने जाओगे ?
रात में चांद निकलता, सोचो तो निखर जाओगे
✍️ कमल भंसाली





-


22 JAN AT 10:41




राम का नाम ले ले अब देरी न कर
तन से नहीं आत्मा से कर स्वीकार
राम ही इस जग के एक पालनहार
राम का....
राम नहीं दिल में तो जीवन में नहीं सार
बची उम्र को अब न कर और शर्मसार
राम नाम का एक तिनका करेगा उद्धार
राम का...
महसूस हो पवन पुत्र की भक्ति का सार
राम नाम जप खुल जायेगा मोक्ष का द्वार
किस लिए जन्म लिया जरा समझ इस बार
राम का..
कल राम अपने घर आयेंगे होंगे कई चमत्कार
भारत की धरती पर देवता करेंगे राम सत्कार
गर्व कर तन तूं जन्मा भारत की पावन धरा पर
राम का ....
विनती करूं प्रभु से भारत में सदा रहे राम राज्य
प्रार्थना खुशहाली से सर्व सम्पन्न रहे हिंद का भाग्य
राम दिल में राम आत्मा में हर जीवन रहे मंगलमय
राम का...
✍️ कमल भंसाली






-


16 JAN AT 7:07

शतरंज नहीं होती दोस्ती, मेरे दोस्त

मिलते जब पावन हो कर दो अजनबी दिल
खिलती कलि कल के अस्तित्व का बन फूल

गंभीर हो जाता जब कोई नया रिश्ता
चांद सितारों की तरह जग में चमकता

विश्वास की राह पर जब कोई प्रथम मिलता
शुकून में चाह में दोस्त बन कर तसल्ली देता

दोस्त चालाकी और छल जब दिल में नहीं बसता
उम्र भर का रिश्ता कठिन राहों में दिलासा बन जाता
✍️ कमल भंसाली

-


1 JAN AT 7:00

नया साल का नया है, स्वर्णिम सवेरा
मुस्करा कर जिये, जीवन बड़ा प्यारा

आशा के दीपों से दूर हो निराशा का अंधेरा
मंगलमय सोच में सदा रहे आस्था का बसेरा

कठिन नहीं होती कभी भी जीवन की ये राहें
पथ के राही को देख खिल जाती समय की बाहें

अनजानी चाहतों से घबरा जाता दिल हमारा
अति भोग से बचे हम तो सदाबहार रहेगा चेहरा

उर में आपके आनंद रहे आत्मा में जीवन - सुधार
वर्ष की उत्तमता में आप करे सफलताओ का श्रृंगार

शुभता का ये संदेश ' आप सदा खिलखिलाते रहे'
"कमल" चाहता हर रिश्ते में प्रेम के फूल महकते रहे

इस जीवन में मिला आपका प्यार मंगल धरोहर है
शुभकामनाओं में शुभता से रचा ये अद्भुत संसार है

स्वीकार करे नववर्ष पर हमारी ये आत्मिक शुभकानाये
करते प्रभु से प्रार्थना आपके जीवन पथ पर फूल बरसाये
✍️कमल भंसाली



-


4 JUN 2023 AT 6:16

पूर्ण होगा तुम्हारा हर सपना

खुद पर विश्वास देगा सही प्रयास
संभावनाओं की से चमकेगा जीवन-आकाश

जीत जरूरी नहीं हार भी करना स्वीकार
हर हार में ही समाया जीत का हर प्रकार

सोच ही सफलता का बनाता सहज आकार
अद्भुत सा हुआ जीवन सब कुछ करता स्वीकार

सोच बड़ी हो तो जीवन विस्तृत हो, पाता आधार
जीत लक्ष्य नहीं तो खुशियों का खुल जाता हर द्वार

संभावनाओं के आकाश में ही चमकते सितारे
पथ के दावेदार वोही होते जो कभी मन न हारे
✍️ कमल भंसाली

-


24 DEC 2022 AT 8:20

समझो तो यही प्यार है
भटक रहे हो वो उधार है
जिसमें हो, वो सँसार है

फ़लसफ़ा इतना ही समझना
मिल रहा उसे कम न आंकना
अच्छा नहीं होता अस्वीकराना
सुख और दुःख सिर्फ संभावना

सब अनिश्चित यही तो समझना
नासमझी में सही नहीं होता जीना
अनन्त से ही सब कुछ है पाना
अंत में ही प्रारंभ यही विडंबना
✍️ कमल भंसाली

-


13 OCT 2022 AT 6:50

cancer always increase in uncontrollable way.
If we not able to control it.

-


6 OCT 2022 AT 6:49

जीवन पथ पर कठिनता आती जब

ना घबराना, बस सिर्फ सँभल कर चलना
धैर्य लेता परीक्षा सदा यही चिंतन करना

नियम दुनिया का हर कोई यहाँ अकेला ही आता
ज्यादा सहारे की तलाश में हर पथ कठिन हो जाता

हाथ छुड़ा लेते सब तो कभी अफसोस न करना
साथ हिम्मत का चाहिये उसी पर विश्वास करना

खुद को ही इतना बुलंद कर मुश्किलें हो जाये आसान
कहते जिसका कोई नहीं उसके साथ चलता भगवान
✍️ कमल भंसाली

-


Fetching Kamal bhansali Quotes