वही दिन है वही रातें
वही तुम और वही मै
बस साथ बदल गए
हाथो में हाथ बदल गए।-
Kalyani Bramhankar
(Broken silence....)
30 Followers · 32 Following
Joined 22 May 2019
24 JAN 2022 AT 22:50
23 JAN 2022 AT 12:01
अब हो अगर कुछ
तो बस इश्क़ बेहिसाब हो
हो अगर खुदा से मुलाक़ात
याद बस तेरा नाम हो
मोहोब्बत थी बेइंतेहा
बस अब जुदाई मे तेरा साथ हो।-
25 NOV 2021 AT 19:22
सब कुछ पहले जैसा ही है
बस रिश्तों के अलावा
ज़िम्मेदरिया तो है
बस उम्मीद नहीं।-
25 JUL 2021 AT 13:16
तुम न समझे खामोशी हमारी,
बाँतें फिर क्या होती...
मुक्कमल मुलाक़ात के बाद बिछड़े है,
उससे हसीन रात क्या होती।-
4 JUL 2021 AT 20:11
अपना है फिर भी
पराया सा लगता है
शहर पुराना है मेरा
अब नया सा लगता है।-
1 JUL 2021 AT 8:06
खाली खाली सा लगता है
के अब उनसे बात नही होती
होगा तो वक्त दिजिये जनाब
अब उनसे मुलाकात नही होती।-
4 APR 2021 AT 12:38
गर मन भर ही गया है
दलील अब काम ना आएगी
बिछड़ना ही है तो
मोहोब्बत काम ना आएगी।-
18 MAR 2021 AT 22:23
तुम तक कैसे आऊ
रास्ते बदल चुके है
.... और तुम भी....
सुना है....
पहली मोहोब्बत लौट आयी है तुम्हारी!-
15 MAR 2021 AT 0:57
इश्क़ किया है कान्हा से
वह दिल संभालकर रखेंगे
गर टूट भी गया कभी
मलाल ना होगा।-