Kalpna Singh   (Kalpna Singh)
49 Followers · 9 Following

Dreamer & Writer
Joined 17 February 2019


Dreamer & Writer
Joined 17 February 2019
23 SEP 2024 AT 22:39

मुस्कुराहट की वजह बन जाते हैं
जीवन जीने की वजह बन जाते हैं
ऐसे एहसास बहुत खूबसूरत होते हैं।

-


18 FEB 2024 AT 19:58

तुम ही आसमां हो
तुम मेरा ख्वाब हो
तुम ही मेरा सुकून हो
तुम मेरे दिल का चैन हो
तुम ही मेरा वजूद हो
तुम मेरा आज हो
तुम ही मेरा कल हो

-


30 JAN 2024 AT 23:11

तुम मानो या ना मानो
तुम्हारा मेरे पास होना मेरी खुशकिस्मत है
मेरी सांसों में नाम सिर्फ तुम्हारा है
दिल की धड़कनों में राज बस तुम्हारा है।

-


29 JAN 2024 AT 21:39

तू ही मेरी आसमा
तू ही मेरी जमीं
तू हैं मेरी मां
तेरे होने से रोशन मेरी जिंदगी

-


28 JAN 2024 AT 20:36

थोड़ा तो इसे प्यार दो
भाग रहा है हवा की गति से
कुछ तो आराम दो

-


27 JAN 2024 AT 21:28

जीवन में संघर्ष यारों
चाहे दो वक्त की रोटी हो
चाहे जीवन में सफलता

-


1 MAY 2023 AT 10:30

सफलता की वो चाबी
जो पहुंचा सकता है
देखे हुए सपनों की मंजिल तक।

-


29 OCT 2022 AT 21:17

विस्तार से फैला है इसमें
बुराई और अच्छाई का सार
ये तो तुम समझो की जाना
तुम्हें किस द्वार

-


28 OCT 2022 AT 22:29

पानी का वो झरना
जैसे पत्थरों से टकराती लहरों सा ना डरना
ऊंचे हैं ख्वाब मेरे
मुझको ना किनारों से है डरना
यहीं पर उम्मीद मेरी
यहीं पर बिखरना।

-


23 OCT 2022 AT 20:44

ख्वाबों की दुनिया हकीकत में बदलो
हजारों की भीड़ में खुद को साबित करो।

-


Fetching Kalpna Singh Quotes