आप हमपर गुस्सा करे,
और हम मनाये
इतना आपको हक़ कहा है,
और हम आपसे गुस्सा हो जाये
और आप हमे मनाये
इतना फिजूल हमारे पास वक़्त कहा है ...-
Subscribe my youtube channel
" हर वो रिश्ता खोखला होता है"
जहा हमे बहुत परेशान होने के बाद
भी हस के बात करनी पड़े क्योकि..
दिखावा तो हमे सिर्फ गैरों से करना पड़ता है
अपनों से नहीं ...
सच्चे रिश्तो मे जब हसने का मन हो तब हस सकते है,
तब रोने का मन हो रो सकते है,
तब आप अंदर से बहुत टूटे हो
तब कंधे पर सर रख सकते है...!
-
Dark side..
Best part of whole life,
अपने पराये सब का पता चलता है,
कौन साथ है, कौन दिखावा है,
कौन सिर्फ खुशियों मे साथ देता है,
या दुख मे भी हिम्मत रखता है../-
दर्द-ए-दिल हम किसी से बंया नहीं कर सकते,
क्योंकि बंया करने के बाद तो,
खाश भी हमे राख नजर आये...!
-
भीख कभी मत मांगो,
न पैसे की, न रिश्तो की, न सम्मान की,
ना समय की, क्योंकि.....
जो कमाने से मिलता है वो माँगने से नहीं..!
-
जब इंसान समझना न चाहे,
और फिर भी हम उसे समझाये,
ये हमारी बेकूफी होती है ..!-
अब सेहन नहीं होता ये अपनेपन का बोझ,
इस साल इसको हल्का करना है ..! 🤟🏻-
आपकी एक गलती,
उन सारी अच्छाईयां को ख़तम कर देती है जो आपने की है..!-