थोड़ा सा चल के फिर कई बार थकती होगी,
चूले पे रखी तरकारी फिर कहा पहले जैसी पकती होगी,
एक सवाल है जो मुद्दतों से ज़हन में रहा मेरे
की मेरे बाद कौन बताता होगा
कोई चीज़ तुम पर कैसी लगती होगी…..।-
लिखना is lub💖
Instagram- @iamkp_03
थोड़ा सा चल के फिर कई बार थकती होगी,
चूले पे रखी तरकारी फिर कहा पहले जैसी पकती होगी,
एक सवाल है जो मुद्दतों से ज़हन में रहा मेरे
की मेरे बाद कौन बताता होगा
कोई चीज़ तुम पर कैसी लगती होगी…..।-
किताब में सालों से मुरझातें उस 🌹 का क्या,
जो स्कूल में दोस्ती टूटने के डर से अक्सर थमाया नहीं गया…
-
अजब ज़िंदगी की ग़जब कहानियाँ रही,
बर्बादी में पालें आस्तीन के साँप की ही मेहेरबानीयाँ रही-
That one
Perfect, Warm , lovely and proudest Hug
I am still waiting For....
Fathers Day ❤️🙂-
उम्र गुजरी फ़ासलों में,
दिल अभी भी हौसलों में,
बिन बुलाए ख़याल ज़ालिम
जा कही उन बादलों में...
-
हड़बड़ाहट में न जाने
कोई क्या क्या बोल बैठा,
जोश संभालना था
कोई होश खो बैठा...-