उसकी बोली जैसे मीठा ज़हर 🙄
खाए बिना रहा ना जाए और खाकर जिया ना जाए।🫠-
microbiologist by profession 🦠
Cardiac_assistant ❤️
Instagram_page 🤷
Fac... read more
दिल में उतर चुके थे आप,
अब दिल से उतर गये हो।
ये तासीर मेरे इश्क की नहीं है जनाब
ये आपकी बेवफ़ाई का नज़राना है।-
वो तो रहगुज़र है जो कब का चला गया।
बेबस दिल था जो साथ रहने की आस में ठगा गया।-
साहस इतना है कि चांद को धरती पर ले आएंगे|
हमारे जज्बे के किस्से अब तारे भी गुनगुनाएंगे|-
क्या ख़ूब जज़्बात हैं मेरे भी,
इश्क़ इक दफा हुआ l
और प्यार हर दफा l-
वो कहते थे कि साथ हम हमेशा होंगे ।
तुम ना भी मिली फिर भी "हम" होंगे।
आज मैं और तुम तो वहीं रह गए।
"हम" को ढूंढते मैं और तुम खो गए।-
कह सकोगे तो कहो ना
मैं तुम्हे सुनना चाहती हूं
जिसमें हो खुश हम, वैसी कोई कहानी कहो,
मैं "हम" को महसूस करना चाहती हूं-
Acha ho ya bura.... Janab ye to sbka bhram hai..
Jaisi dekhti duniya unko.... Waise hi unka man hai...
Acha-bura ka Maan lekr chalne walo..
Dusro ko galat kah kr apna satya na nakaro...-