वक्त ख़ामोश रहता है दर्द-ए-दिल सहता है
खो जाते हैं तारे कहीं आसमां सूना रहता है
दूर लहरों में बह कर कश्ती किनारा ढूंढ़ता
सुकून की तलाश में रात ढलता रहता है।
-
Kalpana Malika
1.8k Followers · 599 Following
Joined 5 January 2021
13 HOURS AGO
22 HOURS AGO
छुपकर बदलियों में तन्हा
चाँद फिर मुस्कुरा रहा है
भीग कर बूंदों में खुशबू
राग इश्क़ दिल गा रहा है।-
YESTERDAY AT 14:53
मैं शून्य में लिखूँ प्रेम क्षितिज में ढूंढूं तुम्हें
तुम लिख देना एहसास साँसों में पा लेना मुझे।-
8 JUL AT 19:55
परेशां हूँ ये सोचकर क्यूँ एहसास अब भी बाकी है
ज़िन्दा नहीं फिर भी थोड़ी सांस अब भी बाकी है
तेरे इश्क़ की रौशनाई से रौशन मेरा दिल है
सिसकती सी तन्हाई थोड़ी जज़्बात अब भी बाकी है।
-
4 JUL AT 14:17
ज़िन्दगी में सुर हो और ताल हो
रिश्तों में मिठास भी कमाल हो
सुख दुःख ये जीवन चलते ही जाना
बस हित में अपने वक्त की चाल हो।
-