ये वक़्त, ये सफर, ये किस्से, सब बेमाने रह जाते हैं,
कितना भी सम्भाले, कुछ रिश्ते अनजाने रह जाते-
कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियां न नफरत की वजह मिल रही है न मोहब्बत का सिला-
"जानती हूँ तेरी राज़दार नहीं हूँ मैं
मैं साथ हूँ पहला, पहला प्यार नहीं हूँ मैं इक़रार भले ही हूँ, इज़हार नहीं हूँ मैं वक़्त हूँ तेरी मगर इंतजार नहीं हूँ मैं"-
बेशक तेरे बाद मुश्किल है जीना पर खुशियों की सौगात रहेगी....
आलम-ए-मोहब्बत छूटेगा जरूर पर दायरों से जिंदगी अब आजाद रहेगी....
साथ तेरा जरूरी है बहुत पर तेरे बाद कुछ अलग वो बात रहेगी....
नए लोगों से मिलने का डर सा तो होगा जरूर पर शुक्र है मेरी ख्वाहिशे मेरे पास रहेंगी.... पकड़ा नहीं जाता ये झूठा रिश्ता अब और चलो छोड़ ही देते हैं ना दोनों को राहत की सांस रहेगी....
-
छोड़ रहे हैं उनकी गली अब उनकी महफ़िल से आता शोर बहुत है
सितम ले नहीं सकती डॉक्टर ने कहा है दिल मेरा अब कमज़ोर बहुत है-
जिंदगी में हमने कभी कुछ चाहा ही नहीं
जिसे चाहा उसे कभी पाया ही नहीं
जिसे पाया उसे यूं खो दिया
जैसे जिंदगी में कभी कोई आया ही नहीं
-
!थोड़ा संभल कर बोलिए
बात बहुत दूर तक जाएगी.
इश्क है तो हां कह दीजिए
नहीं तो बहुत देर हो जाएगी!!-
"हाथ पकड़ ले अभी तेरी हो सकती हूं मैं
हाथ पकड़ ले अभी तेरी हो सकती हूं मैं
भीड़ बहुत है इस मेले में खो सकती हूं मैं"-
हमने कब सोचा था 🤔
ऐसा कुछ हो जाएगा 😞
जमीन पर रहने वाला सितारा✨
आसमां 💭में जाकर बस जाएगा🥺
I really miss you ssr🥺🥺💔-