Kalpana Kumari   (कल्पना)
33 Followers · 8 Following

📝🎤🎧
Joined 25 June 2018


📝🎤🎧
Joined 25 June 2018
24 JAN 2022 AT 16:05

ये वक़्त, ये सफर, ये किस्से, सब बेमाने रह जाते हैं,
कितना भी सम्भाले, कुछ रिश्ते अनजाने रह जाते

-


24 JAN 2022 AT 16:00



कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियां न नफरत की वजह मिल रही है न मोहब्बत का सिला

-


22 JAN 2022 AT 23:09

"जानती हूँ तेरी राज़दार नहीं हूँ मैं
मैं साथ हूँ पहला, पहला प्यार नहीं हूँ मैं इक़रार भले ही हूँ, इज़हार नहीं हूँ मैं वक़्त हूँ तेरी मगर इंतजार नहीं हूँ मैं"

-


22 JAN 2022 AT 23:04

अपनी तो रूह की रूह से यारी है बाक़ी तो सब दुनियादारी है

-


22 JAN 2022 AT 16:59

बेशक तेरे बाद मुश्किल है जीना पर खुशियों की सौगात रहेगी....
आलम-ए-मोहब्बत छूटेगा जरूर पर दायरों से जिंदगी अब आजाद रहेगी....
साथ तेरा जरूरी है बहुत पर तेरे बाद कुछ अलग वो बात रहेगी....
नए लोगों से मिलने का डर सा तो होगा जरूर पर शुक्र है मेरी ख्वाहिशे मेरे पास रहेंगी.... पकड़ा नहीं जाता ये झूठा रिश्ता अब और चलो छोड़ ही देते हैं ना दोनों को राहत की सांस रहेगी....

-


22 JAN 2022 AT 16:46

छोड़ रहे हैं उनकी गली अब उनकी महफ़िल से आता शोर बहुत है
सितम ले नहीं सकती डॉक्टर ने कहा है दिल मेरा अब कमज़ोर बहुत है

-


7 JUL 2020 AT 23:13

जिंदगी में हमने कभी कुछ चाहा ही नहीं
जिसे चाहा उसे कभी पाया ही नहीं
जिसे पाया उसे यूं खो दिया
जैसे जिंदगी में कभी कोई आया ही नहीं

-


5 JUL 2020 AT 15:03

!थोड़ा संभल कर बोलिए
बात बहुत दूर तक जाएगी.
इश्क है तो हां कह दीजिए
नहीं तो बहुत देर हो जाएगी!!

-


5 JUL 2020 AT 14:59

"हाथ पकड़ ले अभी तेरी हो सकती हूं मैं
हाथ पकड़ ले अभी तेरी हो सकती हूं मैं
भीड़ बहुत है इस मेले में खो सकती हूं मैं"

-


1 JUL 2020 AT 21:14

हमने कब सोचा था 🤔
ऐसा कुछ हो जाएगा 😞
जमीन पर रहने वाला सितारा✨
आसमां 💭में जाकर बस जाएगा🥺
I really miss you ssr🥺🥺💔

-


Fetching Kalpana Kumari Quotes