वो खामोश होकर मेरी बातों मे सुकून तराशता है
उसे इतनी भी ख़बर नहीं, सुकून तो उसकी बातों मे ही है...!-
!! जय श्री महाकाल!!
कुछ तो था उसकी नज़र मेजो कहीं और नहीं देखा
इंन आँखों ने भी उनके सिवा कहीं और नहीं देखा...!
-
कि पता नहीं जिनसे क़िस्मत नहीं मिलती
उनसे दिल क्यु मिल जाते हैं.....!-
🍁🥀🍃 मेरे महादेव 🍁🥀🍃
अब तुम्हारे बारे में क्या ही कहु भोले बाबा
जीने के लिए ज़रूरी ऐसी साँस भी तुम
मेरे सबसे ज़्यादा पास भी तुम
मेरे हर मुसीबत में साथ भी तुम
और मेरी जिन्दगी की आख़िरी आश भी तुम
मेरे शंभू-
No Fancy Relationship Goals
No Special Status Or Stories
Just Be With Me Forever
“That's all i Want "
-
किसी ने क्या खूब कहा है
की सम्मान हो या अपमान हो
जिन्दगी मे जो भी मिले और जिससे
भी मिले, उसे वैसे ही सूत समेत
वापस कर देना चाहिए...!-
दुनिया तो सिर्फ़ दुःख देती है पर
मुझ हर खुशी बस आपसे मिलती है महादेव
-
किस्मत वालों को ही मिलती है
पनाह दोस्तों के दिल में
यूँ ही हर शख्स जन्नत का हक़दार नहीं होता...!!-
शहर में आपके भी, हवस की भूख कुछ
यूँ जागी है क्या
मैंने कहा बहन है मेरी
लोगों ने कहा सगी है क्या...!!-
Dating in India is very risky
After years of relationship people
Suddenly remembere that they have a goal in their life, they have family and they can't hurt their parents....!!-