Kalpana Bhagat   (Kalpana Bhagat)
188 Followers · 39 Following

तितली 🦋❤️🌺

मैं ज़िंदा हूं मगर,
मुझमें मैं ज़िंदा नहीं रहा अब ।।
Joined 3 May 2025


तितली 🦋❤️🌺

मैं ज़िंदा हूं मगर,
मुझमें मैं ज़िंदा नहीं रहा अब ।।
Joined 3 May 2025
13 HOURS AGO

टूटे मन से कहूं तो मेरी थोड़ी शिकायत उस रब से भी होगी,
आप न सही आपकी शायरी हमेशा मुझमें ज़िंदा रहेगी।

-


22 HOURS AGO

जो छूट गया है उसे छोड़ दिया जाएं,
जो आ रहा है उसे आने दिया जाएं।।
जो भूल गया है उसे भूला दिया जाएं,
जो करीब है उसे अपना लिया जाएं ।।

-


7 JUL AT 20:17

कुछ ख़्वाब मेरे थे
तो कुछ ख़्वाब उनके थे,
ख़्वाब एक जैसे न थे
मगर इन ख़्वाबों में
हम रोज़ मिला करते थे

-


6 JUL AT 12:03

अभी तो कांटों पर चलना सीख रहें है....
जब दौड़ने की बारी आएगी तो....
भीड़ से भी भिड़ जाएंगे..…

-


4 JUL AT 14:45

तुमसे
सीखा है
प्रेम की परिभाषा
वर्ना मैं क्या जानूं
इस अल्हड़ सी उमर में
तेरे और मेरे मन की अभिलाषा

-


3 JUL AT 13:02

🌟 We have no control over some things so wait for the divine time and do your work

🌟 Giving priority to yourself and doing things for yourself is not selfishness this is called taking care of yourself.

🌟 Do not try to change anyone because habits can be changed but we cannot change nature.

🌟If any bad situation comes in life then first accept it and then move towards change.

-


2 JUL AT 16:26

खुद की नज़रे यहां खुद को धोखे में डाल जाती है,
हम औरों पर इल्ज़ाम लगाएं भी तो लगाएं कैसे

-


2 JUL AT 16:07

अब नहीं चाह किसी मोह की,
ये दिल मिरा वैरागी बन चला है।

-


1 JUL AT 13:07

If the operation is successful
then the patient is safe
but
In the present time if the operation is successful then the doctor is safe

-


30 JUN AT 21:43

मैं सुनूं ! आहिस्ता-आहिस्ता,
हौले-हौले तुम्हें समझूं ज़रा 💙

-


Fetching Kalpana Bhagat Quotes