(Read Caption)
-
❤️Live To Write✍❤️
❤️Speaking through words❤️
❤️I write which yo... read more
"What is a real bond?"🥺❤️
A person with whom you can fight at any topic and disagree with them and at the very next moment you are damm close to each other is what real bond is all about.🥺🙈-
मेरे कमरे में आओ तो देख कर आना,
अपने कदम ज़रा संभाल कर बढ़ाना,
चारों तरफ मेरे ख़्वाब बिखरे पड़े है,
उन्हें ज़रा सा भी नुकसान न पहुँचना।
बिस्तर पर डायरी और कलम रखे है,
उस कलम में कुछ अल्फ़ाज़ फसे है,
अभी उन्हें डायरी में लिखना है मुझे,
वरना ये यहाँ बेवजह ही थोड़ी पड़े है।
एक नया कोरा पन्ना भी खुला हुआ है,
एक बेरंग सा चित्र मन मे रुका हुआ है,
अभी उठ के उसे पूरा भी करूँगा मैं,
ये भूल न जाऊं तभी ऐसे रखा हुआ है।
कुछ किताबें भी रखीं हैं मेरी वहीं पर,
पर इन्हें भी छोड़ दूंगा ऐसे ही यहीं पर,
बस पढ़ कर उन्हें सुकून खोज रहा था,
सोचा मिल जाए शायद उन्ही में कहीं पर।
यही सब तो अक्सर मेरा साथ दिया करते है,
कोई नही होता तब हाल चाल लिया करते है,
कैसे रख दूँ इन्हें किसी अलमारी में बंद कर के,
ये सब मेरे लिए दोस्त का काम किया करते है।-
"Are you okay?"
"Yes, I'm."
"I know you are not, pick up the call."
Talked for long 55 minutes.
Cried for the first 5 minutes and
then smiled for the rest 50 minutes.
Sometimes, a call to your soul friend is enough.
♥️-
Define her,
"Hard to understand.
Harder to handle.
Hardest to leave."♥️-
Define him,
"Hard to understand.
Harder to handle.
Hardest to leave."♥️-