अब थोड़ा और जोर लगाओ
अपनी मंज़िल को तुम पाओ
जो चाहा था तुमने पाना
हासिल उसे करके दिखाओ
थोड़ी अच्छी आदतें अपनाओ
दुनिया से तुम नज़र मिलाओ
यूँ सोच कर लक्ष्य को भारी
तुम न पहले से यूँ घबराओ
थोड़ा सा प्रयत्न दिखाओ
थोड़ी कोशिश और कर जाओ
नामुमकिन नही है लक्ष्य को पाना
तुम बस पाने की आस जगाओ
खुद पर आत्मविश्वास दिखाओ
लक्ष्य को पाने तुम जान लगाओ
चाहते हो जो तुम पाना
बस उसमें ही तुम रम जाओ
जीवन मे उल्लास तुम जगाओ
मन से अंधियारे को दूर भगाओ
जीवन पथ बहुत कठिन है
इसको सरल बना कर बढ़ते जाओ- KASHYAP
29 OCT 2018 AT 18:02