गली -गली में मचा है शोर!
आ गया देखो माखन चोर!
शरारत करता मटकी तोड़कर मासूम बनता!
भागकर आ जाता पकड़ता मईया का दामन ये माखन चोर!-
जनता हु शब्दो का खेल, और माहिर हु उसमे... read more
रूठा रहता है मुझसे बात वो करता नहीं!
कारण नाराज़गी का किसी को बताया करता नहीं!
मुँह फुलए बैठा रहता है गुमसुम सा होकर!
पूछो उससे कारण बताया वो करता नहीं!
-
उसको फ़रक नहीं पड़ा मुझको गवाते हुए!
उसने रोका नहीं मुझे जाते हुए!
आयूँगा नहीं चाहे कितनी आवाज़ दे दे मुझे!
अभिमान था उसमे इसलिए शर्म नहीं उसको ख़तम हो चूका रिश्ता हमारा ये बताते हुए!
-
काम करती रहती मेहनत से काम के मामले मे सब पर है वो भड़की!
शेर और शयारी अपनी कैसे सुनायू उसको सुनायू उसको जब अपनी फ़ाइल से बाहर आये वो लड़की!— % &-
काम करती रहती मेहनत से काम के मामले मे सब पर है वो भड़की!
शेर और शयारी अपनी कैसे सुनायू उसको सुनायू उसको जब अपनी फ़ाइल से बाहर आये वो लड़की!— % &-
दिल टूट गया मेरा
उसके हाथ से हाथ छूट गया मेरा!
मिलना दोबारा उससे मुकमल नहीं हो पाया!
लगता है मुझसे खुदा रूठ गया मेरा!
— % &-
बेटीयाँ पिताजी के दिलका टुकड़ा होती है
हर ख्वाइस पूरी करते है बेटीयाँ के अपनी!
जो वो कहदे एक बार वो हमेशा चीज़ होती है!
नाकारते नहीं अपनी बेटीयाँ की बाते वो!
बेटीयाँ पिताजी के दिलका टुकड़ा होती है!
सर पे चढ़ाके रखते है बेटीयाँ को अपने!
उनकी ज़िद हर कीमत पे पूरी होती है!
मना नहीं करते कभी भी बातो को उनकी!
क्योकि बेटीयाँ पिताजी के दिलका टुकड़ा होती है!
दुखी देख नहीं सकते अपनी बेटीयाँ को कभी भी!
दुखी वो होती है तो आँखे उनकी भी रोती है!
दुखी नहीं देख सकते अपनी बेटीयाँ को वो!
बेटीयाँ पिताजी के दिलका टुकड़ा होती है!
शादी के बाद भी वो चिंता उनकी करते है!
घर मे अपने खुश रहे चिंता इस बात की लगी रहती है!
सोचते है ससुराल मे खुश रहे हमेशा तकलीफ ना हो कुछ उसके!
बेटीयाँ पिताजी के दिलका टुकड़ा होती है!
— % &-
मेरे वतम आबाद रहे तू
मै रहूँगा नहीं इस धरती पे हमेशा!
विश्व मे तेरा नाम हो तेरा और समय के अंत तक सबको याद रहे तू!
भूले ना तुझे ऐ देश मेरे तुझे कभी भी!
हमेशा मेरे वतम आबाद रहे तू!
भूले ना तुझे कभी स्वर्ण पन्नों मे नाम हो तेरा हमेशा!
संस्कृति और से सभ्यता से याद हमेशा रहे तू!
जब जुड़े मेरे देश से और खुशहाल रहे हमेशा!
मेरे वतम आबाद रहे तू!
शौर्य,वीरता दिखये और विजय रहे जिस भी स्पर्धा मे जाये देश मेरा!
सर्वोपरि स्थान मे रहे और विजय हमेशा रहे तू!
विजेता के रूप मे देखे मेरे देश को हमेशा!
मेरे वतम आबाद रहे तू!
सब मेरे देश को चाहे मेरे देश मे आने को उत्सुक हो हमेशा!
सुन्दर और अनोखा, सबसे अलग पहचान बनाता रहे तू!
बोल बाला हो मेरे देश का पूरे विश्व मे!
मेरे वतम आबाद रहे तू!
— % &-
जो ना समझे इनको होता है नादान!
बंजर ज़मीन मे हरियाली लादे वो होता है किसान!— % &-