Kakoli Biswas  
395 Followers · 146 Following

#हमींनवोदयहो #jnvian
Hey there! Back here to share my emotional journey ✨
Joined 5 September 2019


#हमींनवोदयहो #jnvian
Hey there! Back here to share my emotional journey ✨
Joined 5 September 2019
8 JUN 2024 AT 22:30

ये नाराजगी पिघल रही है, जैसे बर्फ़ पिघलती है
बस उसी तरह से.. तुम्हारे गर्म होंठों की छुअन सा
जैसे छुआ हो मेरे मन को

-


30 MAY 2024 AT 8:26

प्यार किया है तुमसे
और तुम्हें आजाद भी किया है
क्या अजब इश्क है ये
कैद में होकर तुम्हारे
हमने तुम्हें रिहा किया है

-


28 DEC 2023 AT 20:17

उसका क्या ही गम करें
जो मिला हुआ है नसीब में
क्यों न उसे अपना इस जनम करें

-


28 DEC 2023 AT 20:16

उसका क्या ही गम करें
जो मिला हुआ है नसीब में
क्यों न उसे अपना इस जनम करें

-


16 DEC 2023 AT 13:07

हम संभलने की कोशिश में थे कि तुम फ़िर से मेरी जिंदगी में अफरा तफ़री मचाने आ गए

-


15 DEC 2023 AT 12:11

आजकल सुकून नहीं मिलता तुमसे बातें करके
तुम बदल गए हो या फ़िर बदल गए हैं एहसास हमारे दरमियां?

-


13 DEC 2023 AT 21:03

कभी कभी कुछ सच्चाई दिल की गहराइयों में ही कैद रहे तो अच्छा है...

-


8 DEC 2023 AT 12:12

जो नाकाबिल थे कि समझे प्यार को
उन्हें इश्क़ करना आ गया...

-


8 DEC 2023 AT 11:50

वो भरते क्यूँ नहीं
जो सपने दिखायें तूने
वो मरते क्यूँ नहीं..
बिखरी हुई हूँ उस राह पर
जहाँ छोड़ गए थे तुम
मुझे समेटने को इधर से
गुज़रते क्यूँ नहीं..?

-


8 DEC 2023 AT 11:00

तुम कुछ बदल से गए हो
शायद किसी के बांहों में संभल से गए हो
तुम ख़ुश हो तो ख़ुश मैं भी
जरूरत हो मेरी तो याद कर लेना कभी
अब क्या ग़लत अब क्या सही
मुझे पता है अब तुम मेरे नहीं.. !

-


Fetching Kakoli Biswas Quotes