ये मेरा सुकून है कि तुम मेरी पसंद हो...
लेकिन तुम पर मेरा हक नहीं
ये मेरी बदकिस्मती है।-
कमियाँ ढूँढोगे तो कमियाँ ही मिलेंगी।
ढूँढना है तो वो ढूँढों, जो दिल की किसी कोने में
तुम्हारे लिए छुपा के रखा है।-
कि अक्सर चीज़ें भूल जाती हूँ मैं
की अब ये भी याद रखना पड़ता है कि....
तुम्हें याद नहीं रखना।-
क्यों ! करते हो तुम मेरे साथ ऐसा
क्या? दुश्मनी है तुम्हारी मुझसे
क्यों याद आते हो इतना
क्यों रहते हो हर वक्त ज़हन में मेरे-
जिंदगी में अपनी राय रखा करिए जनाब
चुनने का मौका हर किसी को नहीं मिलता।-
मेरे किरदार पर उँगली उठाकर
मुझे गिराने की कोशिश मत कर।
मेरी जितनी ऊँचाइयाँ है.....
उससे ज्यादा मैंने गहराइयाँ देखी है।-
जनाब! संभाल कर कदम रखिएगा✋
पक्की उम्र का इश्क है
सोच समझ कर होता है।-
इस आखिरी उम्मीद के साथ.....की तुम
हाथ सर पर रख, माथे को सहलाओगे,
पर अफसोस !
ये जानते हुए भी.......
की , " तुम नहीं आओगे "
तुम्हारा इन्तज़ार
मुझमें अभी भी कहीं बाकी है।
-
लोगों का कहना ना सुने,
उनके कहने की रीत,
पग-पग साहस विश्वास हो,
तब ही होती जीत ।।
सुधारात्मक और तार्किक ,
सुनो आलोचना खास ,
सहन कर आगे बढ़ो.... बढ़ता रहे आत्मविश्वास।।-