Kajal singh  
50 Followers · 8 Following

Joined 12 August 2018


Joined 12 August 2018
8 JUL 2022 AT 9:18

मंजर हसीन तब लगने लगते है
जब आपके साथ आपका हमसफर होता है
जो आपके छोटी-छोटी खुशियों का ख्याल आपसे बढ़कर करता है।

-


20 JUN 2022 AT 8:43

इंसान गर खामोश हो तो इसका कतई मतलब यह नहीं की वो किसी काबिल नहीं है ।
हाँ ,वह इन तमाम झमेले में खुद को पड़ने से रोकता है।
खुद की काबिलियत को किसी भी परिस्थिति में कम न समझे
ऐसे हजार लोग आपके जीवन में आयेंगे जो आपको सबके सामने जलील करेंगे,
पर वैसे लोगों को सदा शुक्रिया कीजिए जो आपके हर बुरे और अच्छे समय में आपके साथ रहते है,
आपको सही मार्गदर्शन देते है ऐसे लोगों के लिए सदा सम्मान और हृदय में प्रेम रखिए।

-


13 MAY 2022 AT 20:45

एक ख्वाब
जिसके टूटने के नाम पर अजीब सी बेचैनी होती है मुझे
मैंने बड़े उम्मीद से उसका हाथ थामा था
शायद अब वो न चाहता हो हम साथ हो
पर प्यार तो सच्चा था न बता दो
क्या जो भी हमारे बीच हुआ झूठ और छलावा था
क्या पहले की जितनी भी यादें है सब धुंधली हो चुकी है
क्यूँ हर बार हमारे बीच विश्वास आ जाया करती है
प्यार गर है तो इक बार आजमा करके देखों न
टूट गई हूँ अब मैं अपने प्रति हो रहे अपमान को सुनते -सुनते
गर मैं तुम्हारे काबिल नहीं तो दूसरी को आजमा कर देखों न
मेरे से बहुत अच्छी मिल जायेगी तुम्हें पर मैं नहीं।।

-


14 APR 2022 AT 11:31

दुनिया
जातिवाद से नहीं
इंसानियत से बनती है।

-


10 APR 2022 AT 20:22

किसी के प्रति उत्पन्न संवेदना ही हमें
उसके होने आ एहसास करवाती है

-


9 APR 2022 AT 22:24

सिर्फ आपको भरमाने का काम करती है
सच्चाई तो सुबह के प्रकाश में है।

-


9 APR 2022 AT 18:19

आज के समय में आप जिसको जितना तवज़्जो़ देंगे
वो कोई मौका नहीं छोड़ेंगा आपको अपमानित करने का।
गलतियाँ खुद की क्यों न हो उँगलिया आप पर उठाएगा।

-


8 APR 2022 AT 12:20

आज मैं खुद से बहुत भयभीत हूँ
एक नए पड़ाव पर आकर थम सी गई हूँ
मेरी संवेदना बार बार मुझसे पूछ रही है कि
अब तक क्या किया?
जीवन क्या जीया?
शायद यही परिवर्तन है -मेरे आने वाले भविष्य का, जहाँ मेरी चेतना नये सिरे से आरंभ हो रही है।

-


8 APR 2022 AT 12:08

ख्वाहिशें असीम है
पर उसको पाने के लिए संघर्षरत रहना उससे भी कठिन।

-


6 APR 2022 AT 21:34

आज के समय में लोग समझौता पर जीते है
वह अपने कमी को दबाकर दूसरों को बदनाम किया करते है
आखिर क्यों होते जा रहे है लोग ऐसे
जिन्हें अपनी गलती का जरा सा भी एहसास नहीं।

-


Fetching Kajal singh Quotes