मंजर हसीन तब लगने लगते है
जब आपके साथ आपका हमसफर होता है
जो आपके छोटी-छोटी खुशियों का ख्याल आपसे बढ़कर करता है।
-
इंसान गर खामोश हो तो इसका कतई मतलब यह नहीं की वो किसी काबिल नहीं है ।
हाँ ,वह इन तमाम झमेले में खुद को पड़ने से रोकता है।
खुद की काबिलियत को किसी भी परिस्थिति में कम न समझे
ऐसे हजार लोग आपके जीवन में आयेंगे जो आपको सबके सामने जलील करेंगे,
पर वैसे लोगों को सदा शुक्रिया कीजिए जो आपके हर बुरे और अच्छे समय में आपके साथ रहते है,
आपको सही मार्गदर्शन देते है ऐसे लोगों के लिए सदा सम्मान और हृदय में प्रेम रखिए।-
एक ख्वाब
जिसके टूटने के नाम पर अजीब सी बेचैनी होती है मुझे
मैंने बड़े उम्मीद से उसका हाथ थामा था
शायद अब वो न चाहता हो हम साथ हो
पर प्यार तो सच्चा था न बता दो
क्या जो भी हमारे बीच हुआ झूठ और छलावा था
क्या पहले की जितनी भी यादें है सब धुंधली हो चुकी है
क्यूँ हर बार हमारे बीच विश्वास आ जाया करती है
प्यार गर है तो इक बार आजमा करके देखों न
टूट गई हूँ अब मैं अपने प्रति हो रहे अपमान को सुनते -सुनते
गर मैं तुम्हारे काबिल नहीं तो दूसरी को आजमा कर देखों न
मेरे से बहुत अच्छी मिल जायेगी तुम्हें पर मैं नहीं।।
-
आज के समय में आप जिसको जितना तवज़्जो़ देंगे
वो कोई मौका नहीं छोड़ेंगा आपको अपमानित करने का।
गलतियाँ खुद की क्यों न हो उँगलिया आप पर उठाएगा।-
आज मैं खुद से बहुत भयभीत हूँ
एक नए पड़ाव पर आकर थम सी गई हूँ
मेरी संवेदना बार बार मुझसे पूछ रही है कि
अब तक क्या किया?
जीवन क्या जीया?
शायद यही परिवर्तन है -मेरे आने वाले भविष्य का, जहाँ मेरी चेतना नये सिरे से आरंभ हो रही है।-
आज के समय में लोग समझौता पर जीते है
वह अपने कमी को दबाकर दूसरों को बदनाम किया करते है
आखिर क्यों होते जा रहे है लोग ऐसे
जिन्हें अपनी गलती का जरा सा भी एहसास नहीं।
-