दर्द देने का बहाना मत ढुंढ ऐ जिंदगी...
मौत आने तक हम तेरे साथ ही है!-
~From U.P
~wish me on 20 November😍😍
Please mujhe mu... read more
अकेली हूं इस भीड़ में मै...
किसी को अपना बताना छोड़ दिया,
परवाह अभी भी सबकी करती हूं...
मगर किसी को जताना छोड दिया!-
तुम मेरे दिल और जिंदगी में कुछ इसी तरह समा जाना...
अगर कभी समझा न पाउ कुछ लफ्जो से...तुम आंखे देख कर समझ जाना...-
जिंदगी एक जंग सी बन गई है,
जीते तो सब सलाम करेंगे ......
और हारे तो बदनाम करेंगे।
इस बदनामी के बारे में सोच कर
हार से मत डरो...
उठो जागो और हर पल कुछ नया करो|
याद रखो की जो लोग आज तुम्हारा मज़ाक बनाएंगे,
कल यही लोग तुम्हारी कामयाबी का मंजर देखने आएंगे।
-
कुछ कहना है आज मुझे.... खुल कर कहने दो,
जो गलतिया हो गई पहले, उन्हे पीछे ही रहने दो,
ना कुरेदो मेरे अस्तित्व के टुकड़े मेरा अतीत खोजने को....
गुजरे वक्त को भुला कर मुझे अपने आज में ही जीने दो...-
मेरी आँखों में चमकता हुआ एक ख्वाब हो तुम,
मेरे दिल में उठे हर सवाल का जवाब हो तुम,
जिसे चाहूं मैं जीतना हर दफा......
सुनहरा सा वो खिताब हो तुम, लाजबाब हो तुम... लाजबाब हो तुम।-
Zindagi ne apna roop kuch iss tarah dikhaya hai,
Jis jis par bharosa kiya....
Us us ne rulaya hai-
मेरे ये हालात तो एक दिन सुधर जाएंगे....
मगर उन लोगो का क्या जो मेरी नजरो से उतर जाएंगे-