kajal Sharma   (Kajal)
1.9k Followers · 2.0k Following

read more
Joined 7 September 2021


read more
Joined 7 September 2021
18 FEB 2022 AT 7:56

दर्द देने का बहाना मत ढुंढ ऐ जिंदगी...
मौत आने तक हम तेरे साथ ही है!

-


30 JAN 2022 AT 20:17

अकेली हूं इस भीड़ में मै...
किसी को अपना बताना छोड़ दिया,
परवाह अभी भी सबकी करती हूं...
मगर किसी को जताना छोड दिया!

-


4 JAN 2022 AT 16:48

तुम मेरे दिल और जिंदगी में कुछ इसी तरह समा जाना...
अगर कभी समझा न पाउ कुछ लफ्जो से...तुम आंखे देख कर समझ जाना...

-


21 SEP 2021 AT 14:03

they live in our hearts💖

-


7 SEP 2021 AT 17:56

जिंदगी एक जंग सी बन गई है,
जीते तो सब सलाम करेंगे ......
और हारे तो बदनाम करेंगे।
इस बदनामी के बारे में सोच कर
हार से मत डरो...
उठो जागो और हर पल कुछ नया करो|
याद रखो की जो लोग आज तुम्हारा मज़ाक बनाएंगे,
कल यही लोग तुम्हारी कामयाबी का मंजर देखने आएंगे।

-


8 DEC 2021 AT 14:46

कुछ कहना है आज मुझे.... खुल कर कहने दो,
जो गलतिया हो गई पहले, उन्हे पीछे ही रहने दो,
ना कुरेदो मेरे अस्तित्व के टुकड़े मेरा अतीत खोजने को....
गुजरे वक्त को भुला कर मुझे अपने आज में ही जीने दो...

-


6 DEC 2021 AT 7:56

मेरी आँखों में चमकता हुआ एक ख्वाब हो तुम,
मेरे दिल में उठे हर सवाल का जवाब हो तुम,
जिसे चाहूं मैं जीतना हर दफा......
सुनहरा सा वो खिताब हो तुम, लाजबाब हो तुम... लाजबाब हो तुम।

-


3 DEC 2021 AT 7:50

खामोशी बया करती है,
कि दर्द कितना है....

-


16 NOV 2021 AT 17:17

Zindagi ne apna roop kuch iss tarah dikhaya hai,
Jis jis par bharosa kiya....
Us us ne rulaya hai

-


8 NOV 2021 AT 18:01

मेरे ये हालात तो एक दिन सुधर जाएंगे....
मगर उन लोगो का क्या जो मेरी नजरो से उतर जाएंगे

-


Fetching kajal Sharma Quotes