Tumne vaada kiya tha
Saath nibhaoge...
Kbhi chod kr mujhko
Rah m nhi jaoge...
Fir kya hui khtaye
Jo tum yuh chle gye....
Tod kr umeede saari
Mujhe rah m chod gye.....-
Insta poetry page : nn_k_alfaaz
मैं ना शायर हु ना कोई लेखक ,
ब... read more
कुछ यादे बस यादे
रह जाती हैं....
वो भी एसी यादे
जिन यादों को
दुबारा याद कर
नयी यादे बनाने का
दिल भी नहीं करता.....-
देख कर दो चेहरे तेरे ,
हम तो मानो मर गये ।
जब तक थी जरूरत हमारी ,
हमे अपना वो कहते रहे।
-
बहुत दूर आ चुका हूँ,
उन सब दो मुँह लोगों से।
जो अपना अपना कहते थे,
और पीछे से पराया भी नहीं समझते थे।
बहुत दूर आ चुका हूँ,
उन हसीन यादों से ।
हस्ते थे मुस्कराते थे साथ में,
कई मुश्किलों को सुलझाते थे साथ में।
बहुत दूर आ चुका हूँ,
उन यादों और लोगों से ।
जो कभी जिंदगी का एक हिस्सा हुआ करते थे,
दूर होते हुए भी दिल में हमेशा रहते थे।-
एक हवा के झोके ने ....
किताब के पन्ने पलट दिए,
भुलाए थे जो राज़.....
वो सब याद दिला दिए।
कुछ निकली गम की तसवीर....
तो कुछ खुशी की कहानियां थी,
थी कही धोखे की धूल....
तो कहीं खुशी के फूल थे।-
जो होना था हो गया,
अब पछताने से क्या।
कर कोशिश शुरू से,
कोई ना चूक बाकी छोड़।
न रुक न चिंता कर,
ना पहेले हुए पर पछता।
एक नए हौसले के साथ,
फिर से नयी राह बना।-
हर हस्ते चेहरे के पीछे
खुशी हो.... जरूरी नहीं
कुछ हस्ते चेहरे...
कई गम छुपाये बैठे होते हैं।
-
वो पल जो साथ में बिताए थे...
हस्ते हुए कई गम भुलाए थे,
रोये भी थे... मुस्कुराए भी थे,
सारे पल साथ में बिताए थे...।
-
दिल भूल भुलैया सा हो गया है
तेरे जाने के बाद....
न मालूम रास्ता, न मंजिल का पता है
बस एक राह में....
कई रास्तों के बीच, खो गयी हूँ ।
-
कभी-कभी ....
बस यूँही चल देता हूं,
तलाशता हूं एक नया रास्ता
बिन मंजिल के जाने....
बस चाहत रहती है तू मिल जाये
मुझे किसी मोड़ पर....
-