Kajal Saraswat  
19 Followers · 19 Following

read more
Joined 27 June 2021


read more
Joined 27 June 2021
9 SEP 2022 AT 8:27

Tumne vaada kiya tha
Saath nibhaoge...
Kbhi chod kr mujhko
Rah m nhi jaoge...
Fir kya hui khtaye
Jo tum yuh chle gye....
Tod kr umeede saari
Mujhe rah m chod gye.....

-


10 AUG 2022 AT 11:17


कुछ यादे बस यादे
रह जाती हैं....
वो भी एसी यादे
जिन यादों को
दुबारा याद कर
नयी यादे बनाने का
दिल भी नहीं करता.....

-


19 JUL 2022 AT 13:42

देख कर दो चेहरे तेरे ,
हम तो मानो मर गये ।
जब तक थी जरूरत हमारी ,
हमे अपना वो कहते रहे।

-


24 MAY 2022 AT 21:26

बहुत दूर आ चुका हूँ,
उन सब दो मुँह लोगों से।
जो अपना अपना कहते थे,
और पीछे से पराया भी नहीं समझते थे।

बहुत दूर आ चुका हूँ,
उन हसीन यादों से ।
हस्ते थे मुस्कराते थे साथ में,
कई मुश्किलों को सुलझाते थे साथ में।

बहुत दूर आ चुका हूँ,
उन यादों और लोगों से ।
जो कभी जिंदगी का एक हिस्सा हुआ करते थे,
दूर होते हुए भी दिल में हमेशा रहते थे।

-


23 MAY 2022 AT 15:00

एक हवा के झोके ने ....
किताब के पन्ने पलट दिए,
भुलाए थे जो राज़.....
वो सब याद दिला दिए।
कुछ निकली गम की तसवीर....
तो कुछ खुशी की कहानियां थी,
थी कही धोखे की धूल....
तो कहीं खुशी के फूल थे।

-


14 MAY 2022 AT 11:42

जो होना था हो गया,
अब पछताने से क्या।
कर कोशिश शुरू से,
कोई ना चूक बाकी छोड़।

न रुक न चिंता कर,
ना पहेले हुए पर पछता।
एक नए हौसले के साथ,
फिर से नयी राह बना।

-


11 MAY 2022 AT 15:41

हर हस्ते चेहरे के पीछे
खुशी हो.... जरूरी नहीं
कुछ हस्ते चेहरे...
कई गम छुपाये बैठे होते हैं।

-


4 MAY 2022 AT 19:29

वो पल जो साथ में बिताए थे...
हस्ते हुए कई गम भुलाए थे,
रोये भी थे... मुस्कुराए भी थे,
सारे पल साथ में बिताए थे...।

-


3 MAY 2022 AT 13:56

दिल भूल भुलैया सा हो गया है
तेरे जाने के बाद....
न मालूम रास्ता, न मंजिल का पता है
बस एक राह में....
कई रास्तों के बीच, खो गयी हूँ ।

-


26 APR 2022 AT 14:38

कभी-कभी ....
बस यूँही चल देता हूं,
तलाशता हूं एक नया रास्ता
बिन मंजिल के जाने....
बस चाहत रहती है तू मिल जाये
मुझे किसी मोड़ पर....

-


Fetching Kajal Saraswat Quotes