Kajal Sachan   (kajal Sachan)
3.0k Followers · 6.6k Following

read more
Joined 2 November 2020


read more
Joined 2 November 2020
13 JUL AT 0:30

दिल की क्या कहूँ,
दिल बहुत नादान है,
उम्र से कोई लेना देना नहीं,
हर उम्र में जवान है..

-


12 JUL AT 23:57

आँखों का काजल कुछ कहता है,
मुस्कुराहटो के संग जब बहता है,,

दर्द छुपाने की कोशिश में अक्सर,
ग़मो की उधेड़ बुन मे लगा रहता है,

आँखों से इसका नाता कुछ ऐसा है,
चिराग तले जैसे अँधेरा रहता है,,

मेरा तो नाम ही "काजल" है,
गुमनामो में ये नाम भी कुछ कहता है..



-


23 FEB AT 22:43

मै कब तुम सी हो गयी.
हर पल आस पास महसूस होने लगे तुम.
भूल खुद को. मै गुम सी हो गयी...
Love you 💞💞

-


27 DEC 2024 AT 22:20

जिंदगी की शुरुआत,एक सुहाना सफर ही हैं,
जिसमे जीते हैं हम ख्वाबों का शहर ही हैं,
ख्वाब देखे जो बंद आँखों से,किस्से अजीब हैं,
खुली आँखों से दिखते ख्वाब,जहर ही हैं,
सच कहे ,साँसे छोटी, ज़िंदगी बहुत बड़ी हैं,
वक्त किसी के पास नही,दौड़तें शामो सहर ही हैं,
लम्हो की तितलित्यो से सजा लो ,घर आँगन,
कभी खुशी कभी गम ,यहाँ आठों पहर ही हैं...





-


10 OCT 2024 AT 1:17

इश्क़ का जहर ,धीरे धीरे जान लेता हैं,
बीते आठों पहर,मरे को जिंदा मान लेता हैं..

-


7 OCT 2024 AT 8:05

यही फितरत हैं हमारी,
सोच बड़ी,हौसले बुलंद,
बात,"उसकी"रहमत की सारी...
🙏🙏🙏

-


8 AUG 2024 AT 6:48

एक अहसास पर बहुत खास...

एक समय आता हैं,इंसान अपने ही दिल से हारने लगता हैं,
अपने अंदर उठने वाले ख्यालों को खुद ही मारने लगता हैं,
समझ ही नहीं पाता,इश्क की कस्मोकश को और खुद को,
शायद ना चाहते हुए भी,खुद को किसी पर वारने लगता हैं...

-


19 JUL 2024 AT 19:48

ए मेरे हमसफ़र
मुझसे बात किया करो,चाहे तकरार किया करो,
बात कोई भी हो, मुझ पर ऐतबार किया करो,
तुम्हारा चुप रहना, मुझसे सहा नही जाता हैं,
चुप रहकर,ना मुझ पर यूँ वार किया करो,
मैने तुमसे मोहब्बत की हैं,कसूर क्या हैं मेरा,
बेरुखी दिखा,ना यूँ तंग मुझे मेरे यार किया करो,
तेरी चाहत के सिवा,मेरी कोई इबादत नहीं हैं,
तेरी नाराज़गी,सिर आँखों पर,थोड़ा मुझसे प्यार किया करो..

-


15 JUL 2024 AT 17:13

थाम के हाथ तुम्हारा,
अपना प्यार बसाया हैं,
मैं खुश हूँ,मेरे हाथों में,
मेरा जहां समाया हैं..

-


15 JUL 2024 AT 17:01

काजल

-


Fetching Kajal Sachan Quotes