मै कब तुम सी हो गयी.
हर पल आस पास महसूस होने लगे तुम.
भूल खुद को. मै गुम सी हो गयी...
Love you 💞💞
-
आज दूसरे घरो के चिरागो को बचाते हैं,
बनकर डा.एक मुकाम हासिल... read more
जिंदगी की शुरुआत,एक सुहाना सफर ही हैं,
जिसमे जीते हैं हम ख्वाबों का शहर ही हैं,
ख्वाब देखे जो बंद आँखों से,किस्से अजीब हैं,
खुली आँखों से दिखते ख्वाब,जहर ही हैं,
सच कहे ,साँसे छोटी, ज़िंदगी बहुत बड़ी हैं,
वक्त किसी के पास नही,दौड़तें शामो सहर ही हैं,
लम्हो की तितलित्यो से सजा लो ,घर आँगन,
कभी खुशी कभी गम ,यहाँ आठों पहर ही हैं...
-
इश्क़ का जहर ,धीरे धीरे जान लेता हैं,
बीते आठों पहर,मरे को जिंदा मान लेता हैं..-
यही फितरत हैं हमारी,
सोच बड़ी,हौसले बुलंद,
बात,"उसकी"रहमत की सारी...
🙏🙏🙏-
एक अहसास पर बहुत खास...
एक समय आता हैं,इंसान अपने ही दिल से हारने लगता हैं,
अपने अंदर उठने वाले ख्यालों को खुद ही मारने लगता हैं,
समझ ही नहीं पाता,इश्क की कस्मोकश को और खुद को,
शायद ना चाहते हुए भी,खुद को किसी पर वारने लगता हैं...-
ए मेरे हमसफ़र
मुझसे बात किया करो,चाहे तकरार किया करो,
बात कोई भी हो, मुझ पर ऐतबार किया करो,
तुम्हारा चुप रहना, मुझसे सहा नही जाता हैं,
चुप रहकर,ना मुझ पर यूँ वार किया करो,
मैने तुमसे मोहब्बत की हैं,कसूर क्या हैं मेरा,
बेरुखी दिखा,ना यूँ तंग मुझे मेरे यार किया करो,
तेरी चाहत के सिवा,मेरी कोई इबादत नहीं हैं,
तेरी नाराज़गी,सिर आँखों पर,थोड़ा मुझसे प्यार किया करो..-
थाम के हाथ तुम्हारा,
अपना प्यार बसाया हैं,
मैं खुश हूँ,मेरे हाथों में,
मेरा जहां समाया हैं..
-