सुनो मुझे जो बनना है मैं वही बनूंगी,
मैं अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए
जो करना है करुँगी,
ये मेरी जिंदगी है
मैं अपने फैसले खुद लूंगी
बस अब बहुत हुआ
मैं किसी को कोई सफाई नहीं दूंगी,
आजादी मेरा हक़ है नहीं मिली तो छीन लूंगी||-
हर वक़्त तू खुद को कितना तैयार करता है?
ये चेहरा हकीकत में इक आईना है,
लबों की ख़ामोशी को बयां करता ये चेहरा,
हाल ए दिल भी सुनाता ये चेहरा,
मायूसी इन आँखों की भी दिखाता ये चेहरा,
पढ़ कर तो देखो एक दफ़ा इस चेहरे को
हाल ए जज़्बात बयां करता है चेहरा||-
ना जानें तुम्हें आज मेरा
ख़्याल कैसे आया?
हो नहीं रहा मुझे यकीन
तुम्हारी बातों पर....
आज इतने वक़्त बाद
तुम्हारी धड़कनों ने शोर मचाया,
आज कैसे तुम्हारे दिल में मेरा स्थान
तुझे खाली नज़र आया?
-
दोस्ती एक हद तक होनी चाहिए,
झूठे लोगों से दूर ही रहना चाहिए,
यहाँ किसी को भी अपना वक़्त सोच समझ कर देना चाहिए|-
ख़ामोशी से सुन लो बातें सबकी,
हाँ सुनने पर कभी क्रोध तो कभी दर्द बहुत होगा
करो खुद पर भरोसा..
समय पर जवाब सबको मिल जाएगा||
-
सबसे ऊंचा छलांग हमें ही है लगाना,
कहने दो जिन्हें जो भी है कहना,
उनका तो काम ही है कुछ ना कुछ कहते रहना,
हाँ माना की है हमारी परिस्थिति कमजोर,
मगर हमारी एकता में है हर एक परीक्षा को
पार करने की शक्ति खुद को कभी कमजोर ना समझना,
एक दूसरे की ढाल बनकर हमेशा साथ रहना||-
हमें जब जब ठोकर लगता है,
बहुत दर्द होता है,
लेकिन उस दर्द के बाद जो
क्रोध और जुनून उत्पन्न होता है,
वो हमें बदल देता है|
-
माँ ममता का सागर होती है,
देख कर आँखों को मन के भाव समझ लेती है,
अच्छे बुरे का पाठ हर वक़्त पढ़ाती है,
फेर कर हाथ सर पर सारे दर्द एक क्षण में दूर कर देती है,
बचपन को सींच कर सुंदर जीवन रूपी पुष्प निर्माण करती है,केवल माँ में वो शक्ति होती है||
-
दिल की धड़कनों को बेशुमार कर लो,
चाहत में खुद को बेकरार कर लो,
ना करो इंतजार अब किसी और का,
तुम अपने इश्क़ का इज़हार कर लो||
-
खुलके जीने का मज़ा ही कुछ और होता है,
खुद से बातें करना कितना अच्छा लगता है,
एक दफ़ा भीड़ से जुदा होकर तो देखो,
खुद में खो जाने का मज़ा ही कुछ और होता है||
-