हम किसी के लिए तब तक
ख़ास होते है।
जब तक किसी का मतलब
पूरा नहीं होता हैं। ।-
Kajal Chauhan
(adhuri kahani.)
1.6k Followers · 1.0k Following
Joined 25 August 2020
19 DEC 2021 AT 8:49
4 NOV 2021 AT 8:16
मोहब्बत का कोई
महीना नहीं होता, ।
जब हो जाएँ किसी से
इश्क कुछ कहना नहीं होता। ।-
4 NOV 2021 AT 8:11
पढना और लिखना,ये तो
शायर का काम है, ।।
मोहब्बत की नज्म तो,
नजरों से पढ़ी जाती हैं। ।
-
1 NOV 2021 AT 20:21
तोड़ तो रहे हो इस दिल को,
पर इतना ख्याल रहे, ।
दिल में आने का रास्ता होता है,
मगर जाने का नहीं। ।-
1 NOV 2021 AT 8:29
वो जो गुजारिश कर रहे हैं
मेरे दिल में रहने की ।
ठहरेगे कितने रोज़ वो,
जो दुवाओ में माँगा करते हैं। ।-
27 OCT 2021 AT 17:28
जिसको याद करके आप
रो रहे हो।
वो किसी और को ख़ुश
करने में व्यस्त है। ।-
23 OCT 2021 AT 11:01
शिकायत पेटी में सबने
अपनी शिकायत डाली।
एक माँ ही थी जिसने
उसमें भी केवल दुआ डाली। ।
-
23 OCT 2021 AT 9:48
माँग लू यही मन्नत की
फ़िर यही जहान मिले।
फिर वही गोदी फिर
यही माँ मिले। ।
-
20 OCT 2021 AT 8:53
ऐसी ज़िद ना कीजिए,
जो पूरी ना हो पाए,।
दिल की ये हसरतें कही, ।
अधूरी ना रह जाए। ।-