Hey guy's
-
फिर वही कश्मकश,
फिर वही हलचल है
खोना नही चाहती जिसे,
उसको ही दूर जाने की चाहत है
कभी सोचा ही नही मेरे बारे में, चलो कोई बात नहीं
वो रहे मेरे बिना भी खुश ,
मेरा क्या ...मुझे तो अकेले में रोके
खुद ही आंसू पोंछ लेने की आदत है ।।
#heartbreak friendship
-
दिल में इक दर्द कर गया
एक ही दोस्त आया था मेरे शहर
और वो भी बिना मिले चला गया
चांद था ,°°°
दिल उदास कर गया ....दिल उदास कर गया-
बोहोत भारी है मेरे दर्द की कसक ;…….
गर कर दूं बयां इसे शब्दो में.....तो कलम भी रो पड़ेगी..!-
मैं अक्सर यादों के पन्नो को ,
कुछ इस तरह पलटकर देखती हूं कि
शायद कोई लम्हा ऐसा मिल जाए
जिसमे हम दोस्त एक साथ हस्ते थे-
24 घंटे बीत गए
48 घंटे कल हो जायेंगे
तुम्हारा गर यही सब रहा
तो हम बोहोत जल्द बिछड़ जायेंगे-
दिल खुश तो है कि आज वो
खुल के सामने आए
बस तकलीफ़ इस बात की है,,
कि ये इतनी दूरिया
गलत बात पर
बनाई गई ....😞-