KAJAL CHAUHAN   (kajal chauhan)
157 Followers · 152 Following

29 NOV 2024 AT 9:36

Hey guy's

-


31 MAY 2024 AT 6:18

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
मुझे तू अब एक किनारा करदे
रख खुद के साथ या फिर हमेशा के लिए बेगाना करदे।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
नही रहा जाता मुझसे ऐसे मुश्किल हालात में
जब रोती है मेरी अखियां दिन और रात में ।
दोस्त हूं अगर तेरी तो मेरा इतना तो अतवार कर
तेरी खुशी है मेरी आधी दुनियां, इस बात पर थोड़ा सा गौर कर।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
मै आ जाती हूं तुझे मिलने °° अपना सारा काम छोड़कर
तू मान इसे खुशी तेरी , मुझसे ना अब ओर इस बात पर जगड़ा कर।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
हूं नहीं अगर मैं हिस्सा तेरा तो ये हक तुझे ~ तू आज ही मुझे खुद से दूर कर।।

मुझे तो है घमंड अपनी जिंदगी में तेरे होने का , साथ ही एक डर ` तुझे कभी भी खो देने का ।
अब मेरी इस हरकत का ^^ तेरा मन ^^ तू चाहे जो भी कर__
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
हैं तुझमें इतना गुस्सा की मैं खुद को शांत रखती हूं ,
तुझे दोस्त दोस्त कहकर खुद को सुकून में रखती हुं ।।
^` खुद को सुकून में रखती हुं ।।
°°°°°°°°°°°°°°°°° °°°°°°°°° 🖋️

°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

-


24 MAY 2024 AT 21:18

फिर वही कश्मकश,
फिर वही हलचल है

खोना नही चाहती जिसे,
उसको ही दूर जाने की चाहत है

कभी सोचा ही नही मेरे बारे में, चलो कोई बात नहीं
वो रहे मेरे बिना भी खुश ,

मेरा क्या ...मुझे तो अकेले में रोके
खुद ही आंसू पोंछ लेने की आदत है ।।

#heartbreak friendship

-


21 MAY 2024 AT 6:27

दिल में इक दर्द कर गया
एक ही दोस्त आया था मेरे शहर
और वो भी बिना मिले चला गया

चांद था ,°°°
दिल उदास कर गया ....दिल उदास कर गया

-


15 MAY 2024 AT 20:07

तोहफो में घड़ी देने वाले
अक्सर वक्त देना भूल जाते हैं



-


27 OCT 2023 AT 21:13

बोहोत भारी है मेरे दर्द की कसक ;…….
गर कर दूं बयां इसे शब्दो में.....तो कलम भी रो पड़ेगी..!

-


20 SEP 2023 AT 19:39

मैं अक्सर यादों के पन्नो को ,
कुछ इस तरह पलटकर देखती हूं कि
शायद कोई लम्हा ऐसा मिल जाए
जिसमे हम दोस्त एक साथ हस्ते थे

-


17 MAY 2023 AT 12:49

उलझे हुए कुछ पल





-


5 JAN 2023 AT 21:15

24 घंटे बीत गए
48 घंटे कल हो जायेंगे
तुम्हारा गर यही सब रहा
तो हम बोहोत जल्द बिछड़ जायेंगे

-


30 NOV 2022 AT 18:11

कितने तनहा बीते
मेरे ये खास दिन
अफ़सोस
तुम्हारे साथ
होते हुए भी

-


Fetching KAJAL CHAUHAN Quotes