Kajal Chaudhary   (काजल चौधरी)
126 Followers · 153 Following

Temperamental
Joined 22 January 2020


Temperamental
Joined 22 January 2020
19 JUL 2022 AT 5:01

" ज़ोर ए आजमाइश की गुंजाइश मत पूछो जनाब , हम तो अक्सर मुश्किलों मे भी आगे बढ़ चले आते हैं ॥ "

-


22 JUN 2022 AT 16:25

कहते है कामयाबी की कोई सीमाएँ नही, "बशर्ते हौसले की उडाने निरंतर बनी रहे"॥

-


21 MAR 2022 AT 5:48

कहते है यू तो आती है मुश्किलें "हर रोज़ इन राहों में " मगर उस साहस को देख हर रोज़ मुड़ जाया करती है॥

-


21 OCT 2021 AT 23:44

आज की चंद लाईनें अपने एक खास दोस्त को , साथ ही उन लोगों को समर्पित जो अक्सर अपना जीवन स्वयं के हिम्मत के बूते जिया करते हैं:-
कहते है जहाँ हौसले ठहरे चट्टानों से (चट्टानों जैसे) , वहाँ मुश्किलों का ठहरना मुमकिन नहीं॥

-


9 AUG 2021 AT 10:13

जन्मदिन
यूँ तो हर किसी के लिए खास है यह दिन जन्मदिन, अपनो का प्यार "प्रेम का भाव है " यह दिन जन्मदिन॥ सभी के जीवन का आधार है यह दिन जन्मदिन॥ इस शुभ दिन के अवसर पर आज की ये चंद लाईनें मेरे आम से जीवन के एक खास दोस्त को समर्पित

-


1 AUG 2021 AT 5:46

करता जा हर मुश्किल फतेह तू , "इस तरह जीवन जीने का सलीका खूब काम आया है "॥

-


25 JUL 2021 AT 14:18

कहते है इंसान अपने कर्म , अपनी मेहनत से बुलंदियों को छू अपने सपने सवार लेने का हुनर, जज्बा पैदा करता है , आज की चंद लाईनें उसी हौसले को समर्पित:-
जो ठहरा है अपनी मेहनत के वजूद पर, अक्सर नाकामियों का ठहराव उनके हिस्से नही आता॥

-


17 JUL 2021 AT 8:25

कर दे हर गम फनाह, तेरे हिस्से के जो काबिल ना हो॥

-


17 JUL 2021 AT 0:01

आज की चंद लाईनें भी समर्पित हैं इस आम से जीवन के उस खास दोस्त को, "जो जीवन के हर पडाव पर अपने होने का अहसास करा जाता है" :-
तेरे जज्बे की काबिलियत से वाकिफ मै इस कदर , इस जीवन की कठिनाइयों को सवारें है तू हस कर॥ बोझिल ना होता तेरा धैर्य भी तुझ पर , इस जीवन की कठिनाइयों को सवारें है तू हस कर॥

-


21 JUN 2021 AT 22:05

मेहरबा है खुदा कुछ यूँ हम पर भी " दोस्ती संग , परिवार जैसा साया जो मिला है "

-


Fetching Kajal Chaudhary Quotes