" ज़ोर ए आजमाइश की गुंजाइश मत पूछो जनाब , हम तो अक्सर मुश्किलों मे भी आगे बढ़ चले आते हैं ॥ "
-
कहते है कामयाबी की कोई सीमाएँ नही, "बशर्ते हौसले की उडाने निरंतर बनी रहे"॥
-
कहते है यू तो आती है मुश्किलें "हर रोज़ इन राहों में " मगर उस साहस को देख हर रोज़ मुड़ जाया करती है॥
-
आज की चंद लाईनें अपने एक खास दोस्त को , साथ ही उन लोगों को समर्पित जो अक्सर अपना जीवन स्वयं के हिम्मत के बूते जिया करते हैं:-
कहते है जहाँ हौसले ठहरे चट्टानों से (चट्टानों जैसे) , वहाँ मुश्किलों का ठहरना मुमकिन नहीं॥-
जन्मदिन
यूँ तो हर किसी के लिए खास है यह दिन जन्मदिन, अपनो का प्यार "प्रेम का भाव है " यह दिन जन्मदिन॥ सभी के जीवन का आधार है यह दिन जन्मदिन॥ इस शुभ दिन के अवसर पर आज की ये चंद लाईनें मेरे आम से जीवन के एक खास दोस्त को समर्पित-
करता जा हर मुश्किल फतेह तू , "इस तरह जीवन जीने का सलीका खूब काम आया है "॥
-
कहते है इंसान अपने कर्म , अपनी मेहनत से बुलंदियों को छू अपने सपने सवार लेने का हुनर, जज्बा पैदा करता है , आज की चंद लाईनें उसी हौसले को समर्पित:-
जो ठहरा है अपनी मेहनत के वजूद पर, अक्सर नाकामियों का ठहराव उनके हिस्से नही आता॥-
आज की चंद लाईनें भी समर्पित हैं इस आम से जीवन के उस खास दोस्त को, "जो जीवन के हर पडाव पर अपने होने का अहसास करा जाता है" :-
तेरे जज्बे की काबिलियत से वाकिफ मै इस कदर , इस जीवन की कठिनाइयों को सवारें है तू हस कर॥ बोझिल ना होता तेरा धैर्य भी तुझ पर , इस जीवन की कठिनाइयों को सवारें है तू हस कर॥
-
मेहरबा है खुदा कुछ यूँ हम पर भी " दोस्ती संग , परिवार जैसा साया जो मिला है "
-