हमारे अच्छे वक़्त ने दुनिया को बताया कि हम कैसे हैं और हमारे बुरे वक़्त ने हमें बताया कि दुनिया कैसी है।
-
ज़िन्दगी बीत जाती है किसी को अपनाने में,
फिर भी गलतियाँ हो जाती हैं लोगों को पहचानने में।
-
यक़ीनन बहुत फर्क है कीमत और एहमियत में,
जिसने उसे पा लिया उसे उसकी कीमत पता होती है।
मगर जिसने उसे खो दिया उसे उसकी एहमियत पता होती है।।🙂-
Things end,
people come & go,
happy times come & go,
time goes on but memories stay forever.
💞-
हिचकियाँ आए तो पानी पी लिया करो क्योंकि
जरुरी तो नहीं हर वक़्त कोई याद ही कर रहा हो।-
वक़्त, रिश्ते और इंसान सभी बदल जाते हैं,
एक यादें ही हैं जो हमेशा साथ रहती हैं।-
जो एक वक़्त पर हमें अपनों का दर्ज़ा देते हैं,
वही वक़्त के साथ हमें पराया कर जाते हैं।-
ज़िन्दगी में दो चीजों से दूर रहना यारों!
मतलब के यार और खुदगर्ज़ी वाला प्यार।-
तन्हा-तन्हा सा हो जाता है दिल आज-कल,
बेधड़क सब कुछ सह जाता है यह आज-कल।
बिना किसी गलती के गुनहगार हो जाता है यह आज-कल,
चुप रहकर अकेले में रो जाता है यह आज-कल।
जीने की उम्मीद में पल-पल मर जाता है यह आज-कल,
बेधड़क सा अकेला रह जाता है यह आज-कल।-