Kailash Kumar   (कैलाश कुमार यादव)
477 Followers · 731 Following

Honesty is the Best policy .
Joined 7 September 2018


Honesty is the Best policy .
Joined 7 September 2018
4 MAR AT 12:14

मुझसे कहा दुनिया लिखो, मैंने तेरा नाम लिख दिया।
लोग चुप हैं मैं खुश हूं, ये है मेरी जीवन क्रिया।।

-


21 FEB AT 18:02

गुनाह?

-


11 FEB AT 19:25

क्या अर्थ ही सबकुछ है - हां
तो फिर कुर्सी अर्थ से आकर अर्थ को ही खत्म क्यू कर देती है।

-


29 AUG 2024 AT 12:36

वो मेंहदी, वो पायल की छम छम
माथे पर, बिंदी है कुम कुम
हां यादें, और यादों में हम तुम
ये समय, कटता है चाहें सुबह शाम

-


31 MAY 2024 AT 11:56

परिवार वह नहीं...
परिवार वह नहीं जो तुम सोचते हो
परिवार वह नहीं जो तुम देखते हो
परिवार वह नहीं जो तुम समझते हो
परिवार वह नहीं जिसे तुम डसते हो
परिवार वह नहीं......
परिवार वह नहीं जहां रिश्ते मचलते हो
परिवार वह नहीं जहां संबंध दलते हो
परिवार वह नहीं जहां दलीलें हो
परिवार वह नहीं जहां मैं हो
परिवार वह नहीं......
परिवार वह है जो साथ चलता हो
परिवार वह है जो साथ मचलता हो
परिवार वह है जो साथ हसता हो
परिवार वह है जो साथ महकता हो
परिवार वह नहीं........

-


31 MAY 2024 AT 11:50

परिवार वह नहीं...
परिवार वह नहीं जो तुम सोचते हो
परिवार वह नहीं जो तुम देखते हो
परिवार वह नहीं जो तुम समझते हो
परिवार वह नहीं जिसे तुम डसते हो
परिवार वह नहीं......
परिवार वह नहीं जहां रिश्ते मचलते हो
परिवार वह नहीं जहां संबंध दलते हो
परिवार वह नहीं जहां दलीलें हो
परिवार वह नहीं जहां मैं हो
परिवार वह नहीं......
परिवार वह है जो साथ चलता हो
परिवार वह है जो साथ मचलता हो
परिवार वह है जो साथ हसता हो
परिवार वह है जो साथ महकता हो
परिवार वह नहीं........

-


4 JAN 2023 AT 13:10

न कि कसकने वाली

-


11 OCT 2022 AT 8:13

जब लोग लोगों को वस्तु की तरह अपने स्वार्थ के लिए प्रयोग करते है तब लोगों वह मित्र या वंधु नही वस्तु होता हैं|

-


14 SEP 2022 AT 18:47

वो चाय हम और तुम
वो समय वो जगह वो मौसम

-


25 JUN 2022 AT 21:53

बस दिमाग और दिल का बहम था।

-


Fetching Kailash Kumar Quotes