चार साल के अग्निवीर से बेहतर है
सरपंच के फार्म लगाओ पांच साल तो
काम करोगे😀-
Kabir Singh
5.5k Followers · 8.4k Following
Joined 16 March 2020
21 JUN 2022 AT 8:51
20 JUN 2022 AT 10:32
वो रह गये बिलखते जिन्होंने देश को चुना था
देश ने जिन्हें चुना था,वो सब कुछ खा गये
-
16 JUN 2022 AT 10:07
लोटा ले ऐ वतन ये तेरी सरकार के फैसले
वरना हजारों शहीद 👨✈️मां-बाप को पंखो से उतारने होंगे-
6 JUN 2022 AT 10:16
जब जब भी लिखा है कागज पे तेरा नाम
कागज ने कहा कलम से, कर दिया बदनाम-
30 MAY 2022 AT 19:06
हर अदालत में मोहब्बत को हारना पड़ा
क्योंकि दोस्ती बेवफाई नहीं करती-
28 MAY 2022 AT 18:46
किसी वक्त जो हमें देखा करते थे
अपना🥀 समझकर
आज कल सिर्फ अपना देखते है-
27 MAY 2022 AT 16:49
वो मुझे समझने मे दो बार गलती कर बैठी
पहले दोस्ती🤝.. फिर मोहब्बत🥀करने मे
🌹❣️-
26 MAY 2022 AT 21:45
मेरी चोखट पर आकर तेरा रुक जाना,क्या समझे
तेरा लोट आना या सिर्फ मेरी याद आना
-
26 MAY 2022 AT 21:04
दुरिया बनाकर तुझसे ये दिल कहीं गुम हो गया है
तेरी यादों से हाथ छुड़ाना बड़ा मुश्किल हो गया है-