Happy birthday radhika
-
कि अपने बारें मेें क्यूँ कुछ नहीं लिखता?
मैं कहता हूँ,
अब कौनसी खामोशी बयां करू 🙂
... read more
जब भी मेरे जैसा
भाई रूठा होगा
नाकामयाबी से
बार बार टूटा होगा
या वक़्त और किस्मत
से पीछे छुटा होगा
तब भी एक दर होगा
गुरुद्वारा के बाद
मेरी बड़ी बहन का घर होगा
Kabir 47
गुरु घर का साथ होगा
या मेरी बहन का
मेरे सर पर हाथ होगा
हाँ,आज तक मैंने
किया ही क्या है
दर्द को मुस्कराहट में
या मुस्कराहट में दर्द को सिया है
फिर भी बड़ी बहन ने
सब मुझे ही दिया है
मेरी कलम पर सबको शक होगा
मेरे धर्म पर सबको शक होगा
पर जब भी मेरी जीत होगी
उसपर पहला हक
मेरी बड़ी बहन का होगा 🖊🗡-
I can build permanent structures
as if I haven't one
I can build bridges
but not relationships
I can build safety
but ain't take care
Kabir 47
of my own health
I can Build world
But i can't build my own Life
I can do this all day
That's all I have to say
Where all of your
thinking ends on a prospective
Engineers start from there
Happy engineer's day
-
जिन्होंने सिखाया है
कर्म हमेशा धर्म की दृष्टि है
जिन्होंने दिखाया है
वक़्त सबसे बड़ी सृष्टि है
जिन्होंने बताया है
जब बारी जंग की आती है
अपने ही सबसे पहले
रंग बदल लेते है
सिर्फ हमारी हिम्मत बल
और सच्चाई संग रहती है
Kabir 47
उस पार अगर जीत है
तो रोना पड़ेगा क्यूंकि
बहुत कुछ उस जीत
के लिए खोना पड़ेगा
हाँ मैं सब खो चुका हूँ
समाज से सम्मान
को पाने के लिए मैं
खुद को तोड़ चुका हूँ
मैं हर बार हारा हूँ गोविंद 🙏😊
पर हर बार खुद को
समझा लेता हूँ मैं वो बेरहम हूँ,
जो इतना सब के बाद भी
मुस्करा देता हूँ
जन्माष्टमी की शुभकामनाएं-
हर पहर मुस्कुराहट में
रहते हैं वो चहरे
Kabir 47
जिन्हें ख़ुश रहे
ज़माना हो चुका.-
आज फिर दिन
ढल रहा है
उसी पल के
इन्तेज़ार मेें
कल फिर
आ रहा है
Kabir 47
उसी हल के हाल मेें
जिंदगी
शायद रूठ गई है
या शायद पीछे
छूट गई है
क्यूंकि आज
फिर बीत गया,
उस कल ले लिए
उस पल के लिए-
इन आँखों में
बहुत दर्द छलकता है
जब एक झूठ
जिंदगी की सरहद
Kabir 47
पर चलता है
कि दोस्तों के बीच
कभी कुछ नहीं बदलता है-
I killed myself - poetry
Being raised
by the hate
I killed myself
Being chased
By time's brutal phase
I killed myself
I wonder why
Kabir 47
This happened
in my case
I never had a day
To be laid off
Still my hardwork
Never paid off
Being in wait
Fueled with hate
I killed myself-
I talk to the birds
As if they sense
What can't be shown
In words
As if they sense
That can never be heard
They have seen me
being with me
How in ruthless seasons
I was writing
How in ruthless reasons
I was fighting
Kabir 47
Even when life was
Decorated with thorns
I was flying in storms
They know
Sometimes I set
everything On fire
My tough shoulders got tired
I wasn't useful
for the world
Because I was truthful
With my words
I talk to birds 💛
Because sometimes
It Brutally hurts-