जज़्बात संभाले तो लम्हे गिरने लगे
लम्हे संभाले तो गम बिखरने लगे
तुमसे दूर जाने की हर कोशिश को अंजाम दिया
पर अफसोस हर बार हम तुम पर मरने लगे-
Ye Dost Ye Yaar
Duniya Hai Meri
Bewafa Mera Pyar
Tabhi Likh Raha Hu
Sab Ko ... read more
हमसे नाराज हो कर बात ना करने की अदायें
गुस्से मै क्या खूब लगते हो क्या बताये-
ना परीक्षा की चिंता ना कंधो पर बोझ
जंगल जलेबी हम खाते थे रोज
खेलते थे हम कंचों का खेल
छुक छुक गाड़ी बनाते थे रेल
अंधेरे मे छुपन् छुपाई
देर होती तो घर पर पिटाई
नानी की भूतो की कहानी
अब वो दिन ना मिलेंगे रे भाई
अब वो दिन ना मिलेंगे रे भाई-
Chere Par Hasi Par Aankhen Nam Hai
Kisiko Kya Pata Seene Me Kitna Gam Hai
Jo Ro Ke Has Pade Wo Insaan Ham Hai
Raaten Bechain Si Sukoon Kahi Ghum Hai-
कर लिया इश्क़ अब हमने भी शायरी से
तेरे बाद किसी से तो वफा निभानी थी-
अगर खुवाबो मे आओ तो ज़रा बता कर आना
तुम्हारी यादों मे हम अक्सर सोया नही करते-
Kuch Is Kadar Lagi Hame Hawa Ishq Ki
Ke Apne Bhi Phir Paraye Lagne Lage-
Ye Daur Bhi Kitna Ajib Hai
Khud To Badla Logo Ko Bhi Badal Gaya-
इस भरी दुनिया में, कोई भी हमारा न हुआ
गैर तो गैर हैं, अपनों का सहारा न हुआ
लोग रो-रो के भी इस दुनिया में जी लेते हैं
एक हम हैं की हंसे भी तो गुज़ारा न हुआ
इक मुहब्बत के सिवा और न कुछ माँगा था
क्या करें ये भी ज़माने को गंवारा न हुआ
आसमान जितने सितारे हैं तेरी महफ़िल में
अपनी तक़दीर का ही कोई सितारा न हुआ-