kabeera bairaagi   (Kabeera ke alfaaz)
14 Followers · 16 Following

Singer, music composer, writer director & actor , modeling
Joined 21 October 2019


Singer, music composer, writer director & actor , modeling
Joined 21 October 2019
22 JAN 2024 AT 23:05

राम-मय और भगवा रंगा आज पत्त्ता पत्त्ता डाली डाली है, जब चौदह बरस का वनवास बिता आये थे राम, तब त्रेता की दिवाली थी, ये कलयुग की दिवाली है !🙏

-


10 OCT 2023 AT 12:15

हाथों की लक़ीरों में अगर है तू मेरी तो कोई और कैसे तुझे मुझसे छीन ले जायेगा, जुदा किया था जिस वक़्त ने हमे वो वक़्त ही हमे फिर से मिलाएगा... ✍️❤️

-


15 AUG 2023 AT 9:28

आज केसरी रंगा देश का ज़र्रा ज़र्रा है, लड़ते है जो सरहद पर जवान, उनकी नसों में बहता लहु भी अब तिरंगा है

-


27 JUN 2023 AT 16:05

सुनो 'date' पर ताज महल तो बहुत लोग जाते है, पर तुम मेरे साथ वृंदावन के प्रेम मंदिर चलोगी क्या?❤️✍️

-


1 MAR 2023 AT 12:41

सुनो तुम्हे जरुरी नहीं सजना सवरना, बस तुम्हारी झुकती पलकों से जो हया टपकती है, मै तो बस उसी पर फ़िदा हूँ... ❤️✍️

-


8 JAN 2023 AT 11:03

मै मचलती लहर हूँ तू ठहरा किनारा है चाहिए तेरे दिल में मेरे दिल को मेहफ़ूज़ ठिकाना बिन तेरे तो ये दिल बस आवारा है...❤️✍️

-


1 JAN 2023 AT 2:05

सुनो बहुत सर्द है ये दिसंबर की आखिरी रात पर तुम साथ हो तो मई और जून जैसी ही गुज़र रही है...❤️✍️

-


1 JAN 2023 AT 1:50

सुनो इस अलाव का धुँआ चुभेगा तुम्हारी आँखों में, इसे बुझाकर मेरे क़रीब आओ खुद-ब-खुद एक अलाव जल उठेगा दोनों के दरमियान...❤️✍️

-


30 NOV 2022 AT 16:49

सुनो , दुनिआ की सबसे बुरी चीज़ है एक तरफ़ा प्यार , परवाह है तुम्हारी इसलिए नसीहत दे रहा हूँ "please" तुम किसी से मत करना ✍️ 💔

-


5 NOV 2022 AT 9:02

सुनो, तुम्हे जरूरी नहीं सोलह श्रृंगार , मैं तो तुम्हारी सिर्फ बिंदिया पर फ़िदा हूँ ❤️✍️

-


Fetching kabeera bairaagi Quotes