कार्तिका चक्षु पण्ड्या   (कार्तिका चक्षु पण्ड्या)
243 Followers · 116 Following

ब्रह्म सत्यं जगन्मिथ्या जीवो ब्रह्मैव नापर:।। अद्वैत।।
Joined 12 April 2018


ब्रह्म सत्यं जगन्मिथ्या जीवो ब्रह्मैव नापर:।। अद्वैत।।
Joined 12 April 2018

मुस्कुराने की वजह तुम बने,
तुम्हे देख कर मेरी दुनिया चले,
छोटी छोटी आँखों मे सपने बड़े,
आओ हम मिलकर पूरा करे,
आगे आगे तुम, पीछे हम चले,
रास्ता कठिन है, पाँव जब थके,
माँ की, ममता की छाया मिले,
पापा की उँगली थामे हुए,
आओ हम निरंतर चलते चले।


-



अपेक्षा का परिणाम सर्वथा उपेक्षा ही है।
(The result of expectation is utter neglect.)

-



अपनी अपनी ढपली,
अपना अपना राग

यहाँ सब समाजसेवी है, तो सब उपभोगी भी।
कोई अभी तक international propaganda कहता है,
तो कोई अभी तक लड़ रहा है अपनी एक एक साँस।
किसी को सत्ता की पड़ी है ऐसे में भी,
तो कोई एक रोटी के लिए जोख़िम उठा रहा है।
कोई सबकी सुरक्षा के लिए चौराहे पर खड़ा है,
तो कोई स्वयं के लिये बेपरवाह सा है।
किसी को जाते जाते चार कंधे नसीब ना हुए,
तो किसी को शहनाई वाले पचासों चाहिए।
कोई पिछली लहर से ही सहम गया था,
कुछ अभी भी किस्मत आज़मा रहे है।
महामारी में मतिमारी गयी 😐

-



मंज़िल तो दूर की बात है
गुरुर में रहोगे तो रास्ता तक भूल जाओगे

-



जो समझा
सार बस इतना सा है
वक़्त एक सा नहीं रहता
खुद पर भरोसा करें,
कर्मपथ पर डटे रहे,
मंज़िल कभी दूर नहीं होती
हमारा आत्मबल तय करता है
हमें कितना दूर तक चलना है।

-



ये हाथ की लकीरें
सिर्फ़ सजावट होती है,
ऐसे क़िस्मत पता चल जाए तो,
कोई मेहनत ही क्यूँ करे भला?

ज़रा सोच के देखो!!

-



बदली हुई सी रंगत,
बदले हुए हालात है,
कल थे सख्त मिज़ाज़,
तो आज कोमल ज़ज़्बात है,
क्या खूब कही कहने वाले ने,
"ये सब तो वक़्त वक़्त की बात है।"

-



जिसे कोई नहीं समझा सकता
उसे ईश्वर समझाते है

-



#Revised_Version

हमसे ना छुपाओ बच्चों, हमे भी बताओ
आने वाली दुनिया कैसी होगी समझाओ....?

आने वाली दुनिया में,
सबके सर पर ताज होगा
#नाजोगो की भीड़ होगी,
#नाजोगो का राज़ होगा
बिक जाएगी मीडिया
ये TRP में दिखा है...।

-



समय का पहिया घूमता है
आज तेरी बारी है
कल मेरी होगी!

-


Fetching कार्तिका चक्षु पण्ड्या Quotes