कान्हा की दीवानी  
777 Followers · 1.8k Following

Joined 13 July 2021


Joined 13 July 2021

सिग्नल से गुजरी तो तेरी याद आ गई।
क्योंकि तूने भी कभी सिग्नल की तरह रंग बदले थे

-



हालात - ए- ज़िंदगी लिखती हूं ,
मुझे शायर मत समझिये !
बड़े गहरे ज़ख़्म लगे हैं मेरे वजूद पर ,
मुझे कायर मत समझिये !

-



माना कि औरों के मुकाबले,
कुछ ज्यादा नहीं पाया हमने..

खुश है कि खुद गिरते संभलते रहे
लेकिन किसी को गिराया नहीं हमने..

-



दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

-



ख्वाहिश ये ना रखें कि
"तारीफ" हर कोई करे
कोशिश यही करे कि,
बस कोई बुरा ना कहे!
— % &

-



मोहब्बत ही काफ़ी नहीं है अगर निभाई जाए

चाय ही काफ़ी है अगर पिलाई जाए
☕☕🍵🍵— % &

-



mohabbaten izzat hotee hai kheraat nahee❤
ye naseeb se milatee hai aukaat se nahee💚
❤️🧡💛💚💙💜

-



जो ढल जाये वो शाम होती है
जो ख़त्म हो जाये वो ज़िन्दगी होती है..

जो मिल जाये वो मौत होती है
और जो_न_मिले वो मोहब्बत_होती_है..

-



तुम्हारे शहर से चली जाऊंगी में
जुदाई के आंसू बहा जाऊंगी में
मुझे छोड़के तू भी खुश न रहेगा
तुझे ऐसी आदत लगा जाऊंगी में

-



दर्द मैं भी में मुस्कुराती हूं
रूठ जाए मेहबूब तो मनाती हूं

बे इंतेहा मोहब्बत हम करते है
तुम्हारी जगह दिल मैं रखते है

-


Fetching कान्हा की दीवानी Quotes