कामिनी प्रधान   (https://youtu.be/B1bUpYI)
76 Followers · 1 Following

read more
Joined 6 August 2021


read more
Joined 6 August 2021

पहली प्राथमिकता देकर कान्हा जी ने राधा को चुना,
प्रेम के महत्व को राधे कृष्ण में सारी सृष्टि ने जाना ,
दीया और बाती जलना भूल जायेंगे इसलिए कहते है ,
प्रेम सिखाने वाले कृष्ण पूरे कहा राधा रानी के बिना ।
कामिनी

-



तू ही गिरिधर गोपाला,
तू ही कण कण छाया ,
तेरी ही आस में जीवन है
तू ही अंधेरे का सहारा ।
तेरी कृपा दृष्टि रहेगी
वृंदावन की बंशी बजेगी
तू ही मनमोहित करने वाला
मंदिर में तेरी ही झांकी सजेगी ।
राधे कृष्णा की जयकारे होंगी ,
चारों ओर उजाले होंगी ,
तेरी बाल महिमा ,
हर हर घर मनाई जाएंगी ।
राधे कृष्णा
कामिनी

-



कान्हा हर रिश्ते में महत्वपूर्ण रहे है ,
यशोदा मां के लाल - एक बेटे
सुदामा की दोस्ती - एक दोस्त
कृष्ण और राधा का प्रेम - एक प्रेमी
रुक्मणि कृष्ण का पवित्र रिश्ता - बेहतर पति
अर्जुन के मार्गदर्शक - एक गुरु
द्रौपदी के रक्षक - बेहतर भाई
सावले सलोने मोहन के प्रति सारी सृष्टि मोहित है ,
मंत्रमुग्ध कर देने वाली कान्हा की दीवानी पूरी सृष्टि है ।
राधे कृष्णा
कामिनी

-



अच्छा लगता है अपने में मगन रहना
ना किसी की वसीयत जरूरी ,
ना किसी की सक्सियत जरूरी ,
कामिनी

-



लम्हों का शायर पल में लम्हों को शायरी का रूप दे देता है ,
वो सोचता है और अपनी सोच को किताबो में समाहित कर देता है ,
नई तमन्ना , नई पहल के साथ शब्दो की नई तलाश करता रहता है ,
और शब्दो को दिनों दिन नई दिशा का रूप देता रहता है ।
कामिनी

-



हताश कर देगी जिंदगी अगर आप निराश हो गए ,
खुद को खुश रखिए जब खुद पे विश्वास हो जाए ।
कामिनी

-



अपनी ख्वाइश , अपनी चॉइस ,
अपना मन , अपना तन ,
सब जानते है हम ,
कैसी चाहत , किसकी चाहत
है अगर मानते है हम ,
आपकी दोस्ती , आपकी हस्ती,
खुद से है किसी से नहीं ,
आपका भरोसा , आपकी निराशा
आप ही हो ,
मन को शांत और मजबूत करो
आप ही जीतोगे , नहीं हारोगे ,
दूसरो से उम्मीद नहीं ,
उम्मीद अपने लिए बनाओ ,
अपने से बनाओ और बढ़ो ,
हारोगे सिख जाओगे जिंदगी से ,
जीतोगे आगे बढ़ जाओगे ।
कामिनी

-



सभी के ख्वाब के पूरे होने में किस्मत साथ नहीं होता ,
अक्सर दुसरो के सपनो को पूरा करते जीना आ जाता है ,
अपना ख्वाइश ना सही दूसरे की ख्वाइश अधूरी ना हो ,
यह सोच कर जीने की तलब और मन संतृप्त हो जाता हैं ।
कामिनी

-



कौन है वो जिसके लिए एक कविता लिखा जाय ,
वो सपनो में आए फिर उसे हकीकत बनाया जाय ,
हंसते हुए लम्हों को एकसाथ कैद करना चाहा है ,
यूं हर दिन उसकी मुस्कान को देख खुशियां पाया जाय ।
कामिनी

-



हर बार तेरा प्रेम मेरी आखों में खटकता है ,
तू मेरा ही है या किसी का हो गया यह सोच मन भटकता है ।
कामिनी

-


Fetching कामिनी प्रधान Quotes