अनजाने में एक ख़ता कर गए हम,
ज़हर के घूँट अश्कों संग पी गए हम।
जो होना था सो हो गया सोच कर,
बस कसमसा कर रह गए हम।।-
बस लिख दिया करता हूँ, इन्हें याद नहीं रखता ।... read more
तेरी मेहनत का वो फल होगा।
हर कदम साथ में रब होगा,
धैर्य बनाये रखना तू,
समय आने पर सब होगा॥-
जिंदगी को आशिक़ी का सहारा मिल गया।
सूने से आसमाँ को चमकता सितारा मिल गया।
एक शख़्स ने आ कर मेरा हाथ थामा है कुछ ऐसे,
जैसे भंवर में डूबती हुई कश्ती को किनारा मिल गया।।-
हमारी-तुम्हारी ये नज़दीकियों कि
ज़माने को जब से खबर लग गयी है।
क्यों कुछ दूर तुम हो, क्यों कुछ दूर हम है,
क्या हमको किसी की नज़र लग गई है।।-
ना कोई झूठी मुटी कहानी ना कोई इल्ज़ाम गढ़ रहे है,
उठने लगा है भरोसा रिश्तों पर, जब से हम चेहरे पढ़ रहे है।
ज़रा अपने इर्द गिर्द झाँक कर देखा तो पता चला,
पेट्रोल की कीमतों से भी तेज तो लोगो के भाव बढ़ रहे है॥
-
चाँदनी रात का महताब है इन आँखों में।
कोई तो हसीन राज़ है इन आँखों में॥
सितारों ने आ कर बताया है हमें।
जंगनुओ सा चमकता आफ़ताब है इन आँखों में॥-
एक खूबसूरत हादसा,
मेरे साथ कुछ यूँ हो गया।
ख़्वाबों में देखा था जिसे,
वो शख़्स मेरे रूबरू हो गया॥-
भूख, प्यास, होश, सब तेरे ही दर छोड़ आए है।
ए नाज़नीन, जब से हम तेरा, शहर छोड़ आए है॥-
दिल तो अभी भी बच्चा है, ख़ून में अभी भी रवानी है।
हाँ माना थोड़ा बदले ज़रूर है हम,
थोड़ा ज़िंदगी का क़रम और कुछ वक़्त कि महरबानी है।।-
अजीब सी कश्मकश में उलझ कर रह गया रिश्ता हमारा।
मोहब्बत वो कर नहीं पाए, नफ़रतें हमसे हुई नहीं।।-