K P   (@कुमार_प्रदीप)
58 Followers · 50 Following

Born in May 15th 🎂
Joined 31 March 2019


Born in May 15th 🎂
Joined 31 March 2019
31 DEC 2024 AT 18:32

तुम्हारे ही ख्याल पर खत्म होगा ये साल..
तुम्हारी ही ख्वाहिश से शुरू होगा नया साल...!!

-


14 SEP 2023 AT 21:56

निकले है वो लोग मेरी
शख्सियत बिगाड़ने..
जिनके खुद के किरदार मरम्मत
मांग रहे है।

-


15 JUL 2023 AT 22:32

मैंने खोया हैं अपनी हर प्यारी चीज़ को,
मैं अपनी किस्मत फिर भी आजमाऊंगा
एक शायरी लिखी है
कभी मिलेगी तो सुनाऊंगा ❣️

-


22 MAY 2023 AT 21:31

सब्र इतना रखो कि इश्क बेहूदा ना बने,
खुदा मेहबूब बन जाए पर मेहबूब खुदा ना बने
😊

-


8 APR 2023 AT 9:57

क्या है कि.. बहुत मासूम लड़की है इश्क की बात नहीं समझती,
ना जाने किस दिन ने खोई रहती हैं मेरी रात नही समझती हैं,
और hmmm, Haa, sahi bat hai तो कहती हैं, अल्फाज़ समझ लेती है पर मेरे जज़्बात नहीं समझती...

-


15 NOV 2022 AT 17:21

जिंदा हूं अभी मैं, अभी आग ना लगाइए..
दिल लगाइए मुझसे, दिमाग ना लगाइए....

-


3 OCT 2022 AT 1:33

खामोशियां तुम्हारी मुझसे बातें करती है,
मेरी हर आह हर दर्द समझती है..
पता है मजबूर हो तुम भी और मै भी,
फिर भी आंखें तेरे दीदार को तरसती है..

-


3 OCT 2022 AT 0:57

नाराज़ तो हम ख़ुद से है,
तुम से तो आज भी इश्क है..❤️

-


9 SEP 2022 AT 9:59

मर चुका है दिल मगर ज़िन्दा हूँ मैं,
ज़हर जैसी कुछ दवाएँ चाहियें..
पूछते हैं आप, ‘आप अच्छे तो हैं’ ?
जी, मैं अच्छा हूँ, दुआएं चाहियें...

-


2 AUG 2022 AT 20:25

वो मेरे लिए अधिक में मैं उसके लिए अल्प,
वो मेरे लिए अनिवार्य मैं उनके लिए विकल्प...

-


Fetching K P Quotes