'क'मल 'वि'शनोई   (Kayvee)
69 Followers · 29 Following

read more
Joined 3 April 2020


read more
Joined 3 April 2020

एक चिङी मिली है
किसी चिङे को
कुछ तो शिव
ने भी लिखा होगा ।
और पहरेदार तुम
भला कौन ही हो
कि सबकी नज़रों से फर्क
कुछ कुछ तो दिखा होगा ।।
और मेरे कहने से
तोड़ दो बेडिंयां उनकी
जिनका मन कभी
पूजा मे भी दिखा होगा ।।।
फिर वो चोंच से
पानी पियें ,या इश्क
होगा वही जो
उनकी किस्मत मे लिखा होगा ।।।।...



-



किताबो में लिखा जाऊंगा
मै वो अक्षर हूं ।
मेरी बातों को ना यूं दरकिनार कर
वल्लाह मेरा सिक्का
अलग जुबान पर है ।
तो क्या ?
मै वो हूं
जो कौडियों मे गिना जाऊंगा.... ना ना...

-



यार कुछ भी थोडे ही लिखोगे नम्बर बढाने को ...दुःखद
कई सारी शायरा....

-



तुझसे नही मुहब्बत जाम और सुट्टे से है
कि सुना है दोनो ही है पसंद मेरी पसंद को...

-



कोई आहिस्ता से आ रहा है
जहन में मेरे ।
जहन से मेरे
बढ रहा है वो अब दिल की तरफ ।।

-



तेरा हर पल भारी है
मेरी इच्छाओं पर
बस तू करती रह
मै हर पल तेरे साथ हूं बस...

-



तू, तेरी बात
और फिर से तू
जो बोले मुझे तू
वो बस ,तू चाहिए...

-



तूने क्या ये फसाना कर लिया
दिल से है
आंखो से भी ,पढ पा रहा हूं
पर मन तेरे ने मसला हवाले कर दिया
और हुस्न-ए-जन का सोचना
वो उम्र पर ,वाजिब भी है
पर दिलों ने तो
खुद को हवाले कर लिया
मन, आंख, होंठ,दिल और जिस्म तेरा
मेरी सांसो ने तो सब का नज़ारा कर लिया
अब देखते है क्या कब कहां तक साथ होगा
तुझ पर है
मन.मेरे ने तो तुझ पर ठिकाना कर लिया...

-



तुम कभी मुहब्बत मे
जीभ लपलपा देना
लपलपा देना जीभ
तुम कभी मुहब्बत मे...

-



कलम की ताकत को आजमाना मत
ये कई बाहूबली गिराये बैठी है...

-


Fetching 'क'मल 'वि'शनोई Quotes