सिहर जाता हूँ सोच कर भी
ज़ायका तेरे लबों का कुछ यूँ भाया...-
अशआर, मकते, मिसरे,नुख्ते, जुमले नहीं मालूम मुझको
सच्चा कहता हूँ, सीधा लिखता हूँ... read more
यूँ भुलाना उसको अब ठीक नहीं
कि साँसे मेरी उसकी साँसो पर टिकी है
और जो मयस्सर है नहीं भगवान तक को
उसकी आँखें बस मुझी पर क्यूँ टिकी है-
फूल मैं, फूल में लगा दूंगा
इजाजत हो तेरी, फिर मांग भी सज़ा दूंगा...-
अब भुलाना कठिन है
तेरी मन मोहक महक को
कि, भूलूं भी कैसे
इन रुखसारो की दहक को l
और जो भूल जाऊँ
तो क्या ये, मुहब्बत हुई फिर
पर बस, यूँ ,तू भी करना
ना मिटने देना,इस हमारी कसक को ll
-
एक चिङी मिली है
किसी चिङे को
कुछ तो शिव
ने भी लिखा होगा ।
और पहरेदार तुम
भला कौन ही हो
कि सबकी नज़रों से फर्क
कुछ कुछ तो दिखा होगा ।।
और मेरे कहने से
तोड़ दो बेडिंयां उनकी
जिनका मन कभी
पूजा मे भी दिखा होगा ।।।
फिर वो चोंच से
पानी पियें ,या इश्क
होगा वही जो
उनकी किस्मत मे लिखा होगा ।।।।...
-
किताबो में लिखा जाऊंगा
मै वो अक्षर हूं ।
मेरी बातों को ना यूं दरकिनार कर
वल्लाह मेरा सिक्का
अलग जुबान पर है ।
तो क्या ?
मै वो हूं
जो कौडियों मे गिना जाऊंगा.... ना ना...-
यार कुछ भी थोडे ही लिखोगे नम्बर बढाने को ...दुःखद
कई सारी शायरा....-