कोई आए कोई जाए
मैं तो दरवाजा हूँ l
कई राज सम्भाल रक्खे हैं
कई राज़दारो के ll-
'क'मल 'वि'शनोई
(Kayvee)
72 Followers · 29 Following
लिखता हूँ
अशआर, मकते, मिसरे,नुख्ते, जुमले नहीं मालूम मुझको
सच्चा कहता हूँ, सीधा लिखता हूँ... read more
अशआर, मकते, मिसरे,नुख्ते, जुमले नहीं मालूम मुझको
सच्चा कहता हूँ, सीधा लिखता हूँ... read more
Joined 3 April 2020
12 SEP AT 23:26
12 SEP AT 23:08
बहुत टूटा मगर चलता रहा हूँ
बटन अपनी कमीज के सम्हाले हुए l
मेरी औक़ात पर ना तंज कर तू
या यूँ कर कि मिटा दे मुझको ll
-
31 AUG AT 23:19
"नारी" सी हो गयी है
उल्टी सी हो गयी है
इतना सा अच्छा नाम
पापा ने जो है रक्खा "रीना"....-
31 AUG AT 23:12
तू क्यूँ नाराज है
नहीं मालूम
मालूम है तो बस इतना
कि तुझमें जान बसती है ll-
13 JUL AT 16:36
यूँ भुलाना उसको अब ठीक नहीं
कि साँसे मेरी उसकी साँसो पर टिकी है
और जो मयस्सर है नहीं भगवान तक को
उसकी आँखें बस मुझी पर क्यूँ टिकी है-