when the flames get high
but the fuel gets low
gone forever your
get up and go
when the time runs fast
and the engines get slow
you feel like sixty
but forty you want to show-
कोरा कागज तेरी चुप्पी को बयां करता था
भरे कागज़ भी कहां पूरा सच बताते थे
कहीं सूखे हुए फूलों में छुपे नाजुक पल
कोई भूली हुई सूरत उभार लाते थे-
पदचिन्हों के पीछे चलकर
मंजिल मिल जाती है लेकिन
राह में चहुं दिशि बिखरी
सुंदरता की झलक कहां मिलती है
आसमान में उड़ने वालों के
पदचिन्ह नहीं मिलते हैं
नए पंख ले नई उड़ानें
सभी स्वयं अपनी चुनते हैं-
बिना किसी को बताए बिना सवाल किये
सामने से कोई गुजरा मुझे बदहाल किये
दौलत -ए -हुस्न दिखा मुझको दर्द- ए -इश्क दिया
और फिर हँस के चल दिया मुझे कंगाल किये-
'कुछ नहीं कहना है मुझको ! '
ये उसने कुछ इस तरह कहा
कि मैंने सब सुन लिया------
और मैंने भी
कुछ न कह कर
जीवित रखा एक मधुर संबंध को !
-
गुमनामी में जीते हैं
डायरी के कई पन्ने ---
इसीलिए नहीं मिल पाते अक्सर
कहानियों के ओर छोर !!-
एक कोशिश ही है
जो फिर से हो सकती है ------
वरना इस सृष्टि में
कुछ भी दुबारा नहीं होता-
लगे वासनाओं के चश्मे हैं जब से
दिखाती हैं क्या क्या न जाने ये आंखें
न ख़ुद की ख़बर और न दुनियां से वाकिफ़
ले मन अपने संग भाग जाती ये आंखें-