K K Joshi   (के के जोशी)
224 Followers · 34 Following

Joined 23 August 2022


Joined 23 August 2022
8 MAY AT 8:38

when the flames get high
but the fuel gets low
gone forever your
get up and go
when the time runs fast
and the engines get slow
you feel like sixty
but forty you want to show

-


6 MAY AT 21:11

कोरा कागज तेरी चुप्पी को बयां करता था
भरे कागज़ भी कहां पूरा सच बताते थे
कहीं सूखे हुए फूलों में छुपे नाजुक पल
कोई भूली हुई सूरत उभार लाते थे

-


6 MAY AT 11:13

पदचिन्हों के पीछे चलकर
मंजिल मिल जाती है लेकिन
राह में चहुं दिशि बिखरी
सुंदरता की झलक कहां मिलती है

आसमान में उड़ने वालों के
पदचिन्ह नहीं मिलते हैं
नए पंख ले नई उड़ानें
सभी स्वयं अपनी चुनते हैं

-


5 MAY AT 7:00

बिना किसी को बताए बिना सवाल किये
सामने से कोई गुजरा मुझे बदहाल किये

दौलत -ए -हुस्न दिखा मुझको दर्द- ए -इश्क दिया
और फिर हँस के चल दिया मुझे कंगाल किये

-


5 MAY AT 6:51

In your eyes
I saw the formless
taking my form

-


2 MAY AT 22:22

'कुछ नहीं कहना है मुझको ! '
ये उसने कुछ इस तरह कहा
कि मैंने सब सुन लिया------

और मैंने भी
कुछ न कह कर
जीवित रखा एक मधुर संबंध को !

-


2 MAY AT 6:26

गुमनामी में जीते हैं
डायरी के कई पन्ने ---
इसीलिए नहीं मिल पाते अक्सर
कहानियों के ओर छोर !!

-


30 APR AT 14:54

जताकर ये रहम-ओ-करम मेरे दिल पर
किया है तुम्हीं ने सितम मेरे दिल पर

-


29 APR AT 17:21

एक कोशिश ही है
जो फिर से हो सकती है ------

वरना इस सृष्टि में
कुछ भी दुबारा नहीं होता

-


29 APR AT 14:29

लगे वासनाओं के चश्मे हैं जब से
दिखाती हैं क्या क्या न जाने ये आंखें

न ख़ुद की ख़बर और न दुनियां से वाकिफ़
ले मन अपने संग भाग जाती ये आंखें

-


Fetching K K Joshi Quotes