K K Joshi   (के के जोशी)
246 Followers · 35 Following

Joined 23 August 2022


Joined 23 August 2022
YESTERDAY AT 8:29

कुछ अधूरी मुलाकातें
कुछ अधूरी बातें
और कुछ अधखिले सम्बंध
यही कमाई है कमोबेश सभी की
इस संसार में -----
और तुम कहते हो
"नर तन भव बारिधि कहुं बेरो" ----
जिस नाव में इतने छिद्र हों
कैसे करेगी भवसागर पार वो?
कौन कराएगा पहचान कर्णधार की!
कौन बताएगा
किधर को बह रही है
तुम्हारे अनुग्रह की हवा !!

-


6 OCT AT 18:35

कुछ अनकही बातें
तुम्हारे और मेरे बीच
पश्चाताप बन कर रह गई ---

दब गए दुनियां की मर्यादा तले
मिलन के कितने सुनहरे पल----

अब वही दुनियां
कर रही मुझसे किनारा ---

मैं अकेला
दुखद स्मृतियों के
उजड़ते खंडहरों में

-


5 OCT AT 18:33

तुम अब शिकवा भी नहीं करते
और कुछ नया भी नहीं करते

देखते भी नहीं हमारी तरफ
और अनदेखा भी नहीं करते

कुछ है जो टूट गया रिश्ते में
क्या है ये पता भी नहीं करते

रास्ते मुड़ के बिछड़ जाते जो
फिर कभी मिला भी नहीं करते

-


5 OCT AT 10:24

I am sick -----

------Leave me

---------- fooled in your faith, fully

-


5 OCT AT 10:18

खुश रहने में कुछ नहीं लगता
बस 'कुछ नहीं' बन के रहना पड़ता है

-


3 OCT AT 18:06

सत्य
झांकता है
बच्चे की आंखों से
जब आश्चर्य और हर्ष से
देखता है वो बिना पूर्वाग्रह के
सत्य तुम्हारी आंखों से भी झांकता है
जब देखना घटित होता है और देखनेवाला नहीं होता
सत्य अपना दामन पकड़ाने से पहले तुम्हारा गिरेबां पकड़ता है

-


3 OCT AT 16:47

I know about "DESHI"
But what's this "SWADESHI"
May be something tastier 😔

-


3 OCT AT 16:41

हर तरह से
हल किया तुझको
पहेली की तरह
जिंदगी !
तू झूठ थी
हल हो न पाई

-


1 OCT AT 21:36

गलती !
बेवफा होती है
इसलिए कभी मेरी नहीं होती
होती है किसी और की ही ---

नहीं दिखाती मुझे
भूल कर भी
अपने पास छुपाए
कीमती सबक
क्योंकि गलती कभी
मेरी नहीं होती !!

-


1 OCT AT 21:28

तुम्हारी कसम खाने वाला
तुम्हारी हँसी छीन लेगा ---

संदेह के वृक्ष पर जब
कसम के ये फल लग रहे हों
समझना सुनिश्चित
कि रिश्तों पे घुन लग रहा है --

जहां प्रेम सच्चा
वहां कौन खाता है कसमें किसी की

-


Fetching K K Joshi Quotes