You are my 11:11 wish,
But in someone else's destiny list...!
-
भीड़ में एक अपना ढूंढते ढूंढते थक चुकी हूँ...
"क्या मेरा कोई है अपना?" ये सवाल करना अब बंद कर चुकी हूँ..!
खुद में ही खुद को समेट लिया है...
क्योंकि मेरे अपने ने ही अब मुझे अंजान बना दिया है..!-
Everyone likes that smiling, chirpy and bubbly girl...
But I wish someone could understand the person behind that smile...!-
Why is it that
when I need someone there is no one to be found???
The whole world goes dark... Always...!-
किसके पास रोंउ जरा बता दे मुझे,
क्या तु अपने बाहों में समेटेगा, ये जता दे मुझे!
प्यार बेशुमार देकर अपना बनाया था जो तुने मुझे,
अब छोड़ जा रहा है किसके सहारे, ये तु बता जा मुझे...!-
जब कुछ खत्म करना ही न था,
तो बून्ना शुरू ही क्यों किया?
जब रिश्ता निभाना ही न था,
तो हाथ थामा ही क्यों था?
जब इतना दर्द ही देना था,
तो पहले इतनी खुशी दी ही क्यों थी?
जब अकेला ही छोड़ जाना था,
तो इतना अरसे तक साथ चलना ही क्यों था???-
हिदायत तो आपने पहले ही दे रखीं थी,
पर क्या करे, गलती हमारी ही है...
जो आपसे उम्मीदें लगा बैठे...!-
समा की शबब हो तुम,
जो कभी न बुझे वो तलब हो तुम..!
आँखें बंद करने पर भी,
जो नूर सा चमके...
खुदा की वो शफाकत हो तुम..!-
True meaning of WOMEN
W - World of hope
O - Outstanding courage
M - Maternal warmth
E - Endless care
N -Never ending love-