Jyotsna Rattan   (#BeingJyotsna♥️)
758 Followers · 7 Following

read more
Joined 29 October 2021


read more
Joined 29 October 2021
15 HOURS AGO

पल भर के लिए ही सही,
कोई मुझे अपना कह दे…
झूठा ही सही,
मेरी रूह को ज़रा सुकूँ दे, दे...
झूठा ही सही,
मेरी आँखों में देख के कहे,
तुम अकेली नहीं हो...
मैं जानती हूँ, ऐसा रिश्ता टिकता नहीं,
रेत की तरह फिसल जाता है...
पर कभी-कभी झूठ भी,
सच से ज़्यादा गहराई में उतर जाता है…
क्योंकि मन को चाहिए सिर्फ़ एहसास,
और उस का नाम है, प्रेम...!!

-


YESTERDAY AT 0:16

तुम्हारे उसी गुण का,
इम्तिहान लेती है ये ज़िंदगी,
जो तुम्हारे अंदर मौजूद है...
और
मेरे भीतर अभी भी,
सिर्फ़ प्रेम ही है...!!

-


7 SEP AT 23:23

सुनो,
मेरा मन अब ज़्यादा कुछ नहीं चाहता...
जो भी हो रहा है सब स्वीकार है, मुझे...!!

-


7 SEP AT 1:31

अमादा हुआ है मन मेरा,
उन्हें हाल-ऐ-दिल सुनाने के लिए...
कि उनके ख्याल को रखना ही पड़ेगा
सिरहाने,
खुद को सुलाने के लिए...!!

-


6 SEP AT 22:29

क्या ही समझेगा कोई,
रिश्ता जो है ही नहीं...
कुछ ना हो के भी जो बहुत कुछ है...
ना बंधन है ना ही कोई उम्मीद...
ना पाने की चाह और
ना गम बिछड़ने का...
फिर भी कुछ है जो मुझे खींचता है...
यूं मेरे ख्यालों में रहता है,
उनका आना - जाना...
दुनिया के नजरों से, रिवाज़ो से परे,
ना होके उन संग ये रिश्ता सा...!!

-


6 SEP AT 17:05

कौन कहता है,
लफ्ज़ो का मोल नहीं...
एक हाँ या ना में,
किन्ही की पूरी दुनिया,
पलट जाती है...!!

-


6 SEP AT 17:02

the hacker took a look at my account balance
and said lets raise one for you, instead 💁‍♀️🫢

Hackers usually steal money.

-


6 SEP AT 14:49

पहले कोई ignore करता था तो बुरा लगता था...

और अब लगता है कि अच्छा हुआ ख़ुद ही जान छूटी 💁‍♀️🫢

-


5 SEP AT 22:38

किन किन को नमन करूँ,
जो भी मिला गुरु ही निकला 💁‍♀️😉🫢

-


5 SEP AT 22:03

साथ नहीं है...
फिर भी उनसे बेतहाशा इश्क़ है...
उफ़्फ़ क्या करूं,
सिवा उनके,
कोई दिल में मेरे उतर ही नहीं रहा...!!

-


Fetching Jyotsna Rattan Quotes