Jyotsna Rattan   (#BeingJyotsna♥️)
740 Followers · 16 Following

read more
Joined 29 October 2021


read more
Joined 29 October 2021
2 HOURS AGO

When someone doesn't like me,
and ghosts me with no reason,
I check my pay stub, to see,
if it made any difference.

-


3 HOURS AGO

प्रेम क्या है...
एक तरसता है और दूसरे को फिक्र नही..
दिल में वो शख्स है मगर जुबा पे जिक्र तक नहीं...
पा लेने की ख्वाहिश है मगर, पा लेना जैसे नसीब में नहीं...
हर इश्क़ की यही दास्ताँ है,
एक तरसता है और दूसरे को फिक्र नही...!!

-


16 JUL AT 21:35

पता है कुछ समय के बाद,
ये वक़्त करवट ले लेगा और सब बदल जाये...
पर मेरे संग सदैव रहेगा तुम्हारा लिखा हुआ...
और मेरा वो प्रेम, जो बिन तुम्हें देखे,
बिना तुम्हें जाने, मैंने कर लिया...
मेरी श्रद्धा, तुम्हारे प्रति, वो भी रहेगी...
मेरे पास तो बस तुमसे किया मेरा अनकहा प्रेम है,
वो भी बेतहाशा...
बस, उसी प्रेम को रख लिया है,
मैंने, तुम्हारे लिए...!!

-


16 JUL AT 20:15

कभी टूटा ही नहीं का सिलसिला...
बात हो या ना हो ख्याल उनका ही रहता है...
आसाँ है किन्हीं को प्रारंभ में पसंद करना...
अत्यंत मुश्किल हैं उसी पसंद पे स्थिर रहना...!!

-


16 JUL AT 0:37

प्रेम को बस प्रेम चाहिये...
बराबरी वाला प्रेम...
जितने तुम, उतनी मैं...
प्रेम की महज़ इतनी परिभाषा है...!!

-


15 JUL AT 21:27

दुनिया में गर छोड़ने जैसा कुछ है,
तो सबसे पहले,
किन्हीं से उम्मीद करना छोड़ दो..!!

-


15 JUL AT 4:43

बहुत मासूम सा है,
ये अनकहे अहसास का रिश्ता...
जिसमे एक ने बांधा भी नहीं,
और दूसरे ने भी छोड़ा नहीं...!!

-


14 JUL AT 21:42

जब प्रेम की मंशा रखने वाले,
नहीं मिल पाते जिन्हें वो चाहते है,
इस छोटे से ग्रह पे...
जहाँ पे प्रेम को सबसे ज्यादा,
लिखा, पढ़ा और समझा जाता हैं...
तो वो चुनते हैं, खामोशी को...
और हो जाते है मौन,
अपने ईश्वर पे...खुद पे,
और उन सभी पे जो लिखते हैं, प्रेम पे...!!

-


13 JUL AT 22:46

अपनी ज़िंदगी के पन्नो पे
मुझे जहाँ-जहाँ
सूकूँ शब्द लिखना था,
वहाँ-वहाँ मैंने तुम्हारा नाम लिख दिया...
खैर, इस बात से,
तुम्हारा कोई लेना -देना नहीं...!!

-


13 JUL AT 22:37

I am so unserious bout
findin love.
I cancelled mah outin,
cos I wanted to take a nap.

-


Fetching Jyotsna Rattan Quotes