Jyotsna Chandra   (S@N@)
1.1k Followers · 1.1k Following

Joined 9 September 2018


Joined 9 September 2018
8 MAR AT 21:57

सिया बिन राम अधूरे,
कृष्णा है अधूरे बिना राधे।
शिव के बिना शक्ति,
और शक्ति के बिना शिव है आधे।।

सिया-राम, कृष्ण-राधा, शिव-शक्ति,
बिन एक दूसरे सब अधूरे।
पूरी होती हैं जब मिलते हैं स्वरूप,
प्रेम की डोर से बंधे सारे।।

एकता में विभिन्नता की राह पर,
प्रेम के सार से, घर मे आती खुशियों की बहार।
द्वंद्व भेद जब मिट जाते हैं,
तभी जीवन को मिलता सच्चा आधार।।

संसार में जब एकता का साथ हो,
तो हर मुश्किल लगती आसान।
प्रेम और एकता की राह से मिलता,
मानवता का अंतिम समाधान।।

-


5 MAR AT 19:51

In the realm of quiet, words dissolve,
Silence speaks volumes left unsolved.
A stillness deep, a world apart,
Whispers in the language of the heart.

In silence, echoes of the soul resound,
In tranquility, truth is found.
A peaceful refuge, a gentle embrace,
Silence holds the power to solace and grace.

-


14 FEB AT 13:16

"Heartstrings united : Celebration of thanksgiving to the loved ones"

-


14 FEB AT 11:59

सरस्वती माँ, जगत की रानी,
ज्ञान की देवी, महिमा विभानी।
तुम ही स्वर्णिम सीमा के पार हो,
विद्या की आस्था, जग में विख्यात हो।।

उनकी मूर्ति साफ़ विचारों की ,
मनोवृत्ति में स्थिरता और अंत हो अज्ञान के अंधकार की।
वीणापुस्तक धारण करती है जो,
जग में विज्ञान का प्रचार करती वो।।

उनसे मिलता है ज्ञान का सबल स्रोत,
छात्रों को देती है प्रेरणा स्थान।
सबकी मांग पूर्ण करती,
मातृभूमि की आराध्य, है उनके पास ज्ञान का वरदान।।

सुरों की शरण में हमेशा बसती हो,
गायिकाओं के हृदय में रहती हो।
सृष्टि के रचयिता ब्रम्हा, है उनकी अर्धांगिनी,
स्वर्णिम स्वर में बोलती जिनकी वाणी, वो है वीणा वादिनी।।

मातृभूमि की सुरक्षा में खड़ी हो तुम,
मानवता की कल्पना में बसी हो तुम।
जगतजननी, सर्वजन भरती हो तुम,
मां सरस्वती, सुरों और ज्ञान मे सर्वश्रेष्ठ हो तुम।।

-


7 FEB AT 14:26

गुलाब की खुशबू ऐसी है,
दिल में खुशियों का गुलदस्ता कहीं है।
प्यार की बातें कहनी हो जब,
रूबरू हो तो गुलाब ही सही है।।

-


1 FEB AT 23:28

Dear February, gentle and serene,
A month of beauty, crisp and clean.
With icy breezes, cold and clear,
You bring a sense of calm and cheer.

In your embrace, the world turns white,
As snowflakes dance from morning to night.
The ground adorned in a frosty embrace,
Creating a heavenly, peaceful space.

Oh, February, with your days so short,
You remind us of life's precious, fleeting sort.
But within your conciseness lies a hidden grace,
A reminder to cherish each moment's embrace.

The world awaits the first signs of spring,
When nature awakens and starts to sing.
Yet, in your stillness, there is a quiet delight,
A time for introspection, in the waning light.

Dear February, a month of love and grace,
Where hearts are warmed in your embrace.
Valentine's cards and sweet affections share,
Expressing love and tenderness with care.

-


1 FEB AT 23:12

ओ फरवरी की अनमोल परीक्षा,
तुम में छुपी है एक मुसीबत का फरमाना।
ठंडी हवाओं की मिठास में लिपटी,
रोम-रोम में बसा है तुम्हारा ज़माना।

जिनमें बसा है ढलते हुए सूरज का जादू,
हर दिन उन कलाओं का खेल खेलाती हो।
थोड़ी सी चुभन, थोड़े से प्यार की बूंदें,
तुमसे मिलकर जीने की बग़ीचा में इठलाती हो।

रंग बिछा देती हो हर सपने के छलांग,
रिश्ते प्यार के और यादों के रंगीन पल हो जाते रोशन।
तेरी मुस्कान से मचलता है मन का आंगन,
तुझे देखकर हर दिल में रहता है बहारों का मौसम।

जब सृष्टि में छा जाती है हवाएं तुम्हारी,
चारो ओर मृदुल सी खुशबु महकी।
संग चलते हैं एक सपने बसाने,
हर पल हर्षित होता है मन और बनता है संगीत यही जिंदगी की।

फरवरी है परीक्षा और प्यार का महीना,
शक्ति का प्रतीक,विराजती है माँ सरस्वती की ममता।
हर महीने की सुंदर रातों के आगे,
तेरी धूप की लोरी गाकर चली आती है जीने की कविता।

-


26 JAN AT 13:24

गणतंत्र दिवस की स्वर्णिम घड़ी आई,
प्रेम और समानता की ओर घड़ी जगाई।
हमारे देश की शान है गणतंत्र दिवस,
इस दिन हम सब लेते हैं गर्व और अभिमान का वचन।

निर्मल विचारों की बारिश लाता है यह दिन,
अहंकार और भ्रष्टाचार के बंधन से मुक्ति दिलाता है यह दिन।
विद्या, धर्म, संस्कृति का प्रतीक है गणतंत्र दिवस,
हर राष्ट्रीय गान में गुणगान करता है यह दिन।

प्रेम की गाथा सभी के हृदय में व्याप्त होती है,
एकता की प्रेरणा सभी को देती है।
गणतंत्र दिवस का संदेश है यही,
समझो हम सबको एक दूसरे का मन एवं मन।

जनता की ताकत है गणतंत्र दिवस,
सबका सम्मान करना है इसकी पहचान।
मजबूती सभी में बढ़ाना है एकजुटता से,
देश की उच्चता और गरिमा को बढ़ाना है एकता से।

आओ मिलकर मनाएं यह पर्व धूमधाम से,
देश की खुशहाली का गान हाथ उठाएं सब मिलकर।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
जय हिंद, जय भारत, गणतंत्र दिवस की जय!

-


25 JAN AT 1:58

एक कप अदरक वाली चाय,सारी तनाव दूर भगाए। सर्दियो के मौसम मे बारिश, चेहरे सबके मुरझाए।।

-


21 JAN AT 14:18

।। सिया के राम।।

-


Fetching Jyotsna Chandra Quotes