अगर हम जुदा हुए,
या फ़िर मैं मर जाऊं
तो तुम गम मत करना,
अपनी ज़िंदगी जी भर कर जियो,
और जब भी मेरी याद आए
तो तुम हमारे बीते पलों को
याद करके मुस्कुरा देना!-
Age: 52 years
Insta id : @rajadhyakshajyotsana
making them feel
comfortable and wanted by you,
Gives them happiness,
confidence, and courage
To face the problems
and shortcomings of life.-
कागज़ में रहने दो,
राज़ है इसलिए तो बंद लिफाफा है,
कुछ लोगों को अपने ज़िंदगी के राज़
बयां नहीं करते, उन्हें कागज़ में दफ़न करते है,
गर खोल दिए तो उनकी ज़िंदगी में
बौचाल आ सकता है,
इन राज़ को कागज़ में ही सोने दो,
राज़ को राज़ ही रहने दो,
इनका बाज़ार में नीलाम ना होने दो!-
My heart sings a song
When you shower your
love on me
With beautiful fragrant
red roses,
I dance a little, swing a bit,
and move around in the nature,
I breathe the aroma
of these roses
And live that moment
with enthusiasm,
My love, you surely
know how to
make me happy.
-
तुम्हारे साथ जब भी होती हूं
इस उभरते हुऐ चाँद के निचे,
मेरा तन और मन दोनों खिल जाते है,
उसमें जब तुम मुझे छूते हो तब
दोनों और निखर जाते है,
ये तुम्हारी मोहब्बत का असर है
जो इनको सवार देता है।-
Sometimes, it's better to wail out piled emotions alone and get back to life with a fresh perspective.
-
By appreciating their work only with kind and respectable words, and not by showering love forcefully in the form of spamming or conveying feelings of romantic love.
-
मी याशस्वी होणार की नाही!
आयुष्याच्या दोरी ला पकडून
पुढे चालू शकणार की नाही!
काळ आणि कर्म सगळं ठरवत
आपलं नातं स्वतः बरोबर आणि
जगा बरोबर राहतं की नाही!
-
कुछ अल्फाज़ है जो ज़ुबां पर
आते- आते रुख जाते है,
और कुछ उम्मीद है जो
सफल नहीं होते,
कुछ ख्वाईश है जो मुकम्मल नहीं होती,
जिसका कभी ज़हन में खयाल
भी नहीं आता
वो बात हो जाती हैं,
ज़िंदगी तेरी दास्तां ही कुछ अलग हैं!-
Lushes of greenery,
The coldness of the mountains,
Symphony of an orchestra
And the playfulness of naughtiness
To make everyone
Sing along with me happily.
-