Jyoti Thawani   (Dil se)
182 Followers · 56 Following

read more
Joined 15 March 2018


read more
Joined 15 March 2018
YESTERDAY AT 0:09

सुन लेती है बातें हमारी
आज उनसे मुलाकात करनी है
एक तमन्ना फिर दिल मे जगी है
तभी आज धड़कन बढ़ी है

-


25 APR AT 23:55

आ जाता है
हाँ बदलते मौसम की तरह
यादें अनगिनत बन जाती हैं
कभी सोचा नही
किन-किन यादों को याद करूं
किसे भूल जाऊं
हाथ में है किसके
मूंद कर पलकें
जब-जब बैठी हूँ
यादें बनकर
कुछ बूंदे गालो पर फिसल गई है

-


25 APR AT 23:46

हाँ ! शायद सब कुछ
तुम ,तुम्हारी बातें
बचपन, दोस्त ,सुख दुख
सभी यादों को भूलना
अच्छी भी बुरी भी
जिंदगी की पकड़
को देख रही हूँ
इतना आसान है क्या
भूलना सब

-


25 APR AT 1:43

पलकें बोझिल
खामोश है
सफर जीवन का





-


25 APR AT 1:38

सच कहते है सब
रूहानी अहसास है ये
समझा कब जमाने ने इसे
खामोश निगाहे बोले देती है सच
अहसासों को कब
शब्दों ने बयां किया है
इश्क़ है खुदा का अनमोल तोहफा
सच ही कहते है सब
इश्क़ छुपता नहीं

-


3 APR AT 19:08

दिल की बातें किसी का कहना न मानें
दर्द की राह है आसान कहाँ
वक़्त के साथ धीमे -धीमे
दर्द कम हो जाता है
फिर न दिल अब लगाएंगे
हर बार यही बात दिल को समझायेंगे

-


3 APR AT 19:01

आसान कहाँ है
देखते है सपने सभी सफलता के
मिलती नही सबको ये
कड़ा परिश्रम ,लगन और अनुसाशन
हाँ ये है चाभी सफलता के ताले की
जिसने साधा जीवन मे इनको
सफलता की राह
हुई आसान उसकी

-


3 APR AT 18:00

साथ जमाना भी बदलता
समझ नही पाता कोई
ये वक़्त क्यों बदलता
ये खेल है इस जीवन का
अपने सुख -दुख को
हमने जोड़ा साथ वक़्त के
न सुख के साथ वक़्त रुका
न दुख के पास वक़्त ठहरा
वक़्त तो गुजरता ही गया
समझा हमने कब इस जीवन को
आया सिखाने वक़्त हमें
जीवन के पाठ कई
सीख ली जिसने
परिभाषा सुख -दुख की
वो सुख में भी शांत
दुख में भी शांत
वक़्त के इस खेल को
यूँ ही गुजरते देखता रहा

-


2 APR AT 17:49

क्या कभी कोई सोच सकता है
दूसरे गलत है यही हमने
बचपन से सीखा है
दूसरा गलत है
हमारे अहंकार को
भीतर तक तृप्त कर जाता है

-


2 APR AT 17:43

रहना खुद के साथ कुछ पल
खामोश लहरों को आते जाते देखना
मन मे ऐसे ही विचारो की
लहरें आ और जा रही है
सोच रही हूँ
ये खेल जीवन का
क्या समझ पाऊँगी


-


Fetching Jyoti Thawani Quotes