Jyoti Thawani   (Dil se)
182 Followers · 56 Following

read more
Joined 15 March 2018


read more
Joined 15 March 2018
26 AUG AT 21:29

जैसे सपना
यूँ ही मूँद कर पलकें सोच रही हूँ
वो खुशियो के पल जो बीत गये
सब सपना ही लगता है
आने वाले कल का सपना देख रही हूँ
जो चल रहा है
उसमे खुशियाँ कहाँ देख पाती हूँ
वक्त कब रुका था
हर लम्हे मे जिंदगी की एक नयी तस्वीर बनाती हूँ
हर पल मुस्करा रही हूँ
यही हकीकत है शायद इस जिंदगी की

-


8 AUG AT 0:21

खूबसूरत शामों में
जब डूब जाता है सूरज
हवाएँ गुनगुनाती है
एक सकून सा फैलाती है
मुस्कुराती खामोशी फैली है फ़िज़ाओं मे
ये वक्त रोज आता है
एक प्याली चाय
बालकनी के कोने मे बैठे कर
खूबसूरत शाम को अपने अंदर उतर जाने देती हूँ
हाँ! शाम की सरगोशियो से
मुझे मोहब्बत है

-


4 AUG AT 18:41


बहुत बारिश हो रही थी आज रात
सड़कों के सन्नाटे को लैम्प पोस्ट की लाइट और भी गहन कर रही थी
हवाओं के थपेड़े बारिश की आवाजें
जानें क्यूँ एक भय दिल के
किसी कोने मे दस्तक देने लगा
कभी-कभी सोचती हूँ
रात क्यों आज भी मुझे डरा जाती है
ये सब प्रकृति के रूप है
यही सोच रही हूँ
दिन - रात ये भी सुख - दुख
की तरह ही तो है
आज भी सुख में सुखी
और दुख में दुखी होना
तटस्थ भाव से जीवन की
परिस्थितियों को क्यों नहीं अपना पाते
कब समझेंगे हम जीवन को

-


31 JUL AT 19:03

तुमसे मिलकर अच्छा लगता है
वो तुम्हारा अपनापन
दिल की गहराईयों को छू जाना
कुछ पल सकून के
हर गम को भुला देता है
गले लगा लो
एक लम्हे का ये एहसास
बहुत जरूरी है

-


31 JUL AT 17:55

उनसे मोहब्बत है
लफ्ज़ क्या बयां करते
बातें दिलों की
आँखे खामोशी से बयां कर गयी

-


29 JUL AT 23:48

सतरंगी दुनियाँ में खो जाओ
कभी-कभी बे -वजह खिलखिला लो तुम
ख्वाबों को छूने की कोशिश करो
बारिश में भीगो तुम
जिंदगी है बहुत खूबसूरत
हर लम्हे को जी लो तुम

-


29 JUL AT 23:07


खूबसूरत निगाहों को देखा है जबसे
नज़र कुछ यूँ मिली उनसे
हो गयी मोहब्बत हमें भी
निगाहों से कुछ पढ़ा उन्होंने भी तो होगा

-


14 JUL AT 23:58

मैंने जिंदगी
तुझे आज भी
समझने की
नाकाम कोशिश करी

-


14 JUL AT 21:54

अपने हर भाव को तुम
अपने हर कर्म को तुम
तभी जीवन खुशहाल
बनाओगे तुम

-


14 JUL AT 21:49

वो दीपक है जो जलता है जीवन भर

-


Fetching Jyoti Thawani Quotes