Jyoti Thawani   (Dil se)
182 Followers · 56 Following

read more
Joined 15 March 2018


read more
Joined 15 March 2018
15 HOURS AGO

ज़िन्दगी हमें रोज़ सिखा रही
नये -नये पाठ पढ़ा रही
सीख कर भूल जाना हमारी आदत है
दूसरों को उनकी गलतियाँ बता रहे है
खुद अपने अनुभवों से नही सीख पा रहे

-


15 HOURS AGO

यही तो खेल है इस जीवन का
जो समझ गया
अपनी जरुरतो को
संतोष को अपनाया
अपने जीवन मे
बाटा प्यार सभी को
वही सुखी है इस जीवन मे


-


15 HOURS AGO

क्यों हो जाती हो तुम परेशां ,हर छोटी -छोटी बातों से
ये खेल है जिंदगी का ,हार जीत तो होगी

-


15 HOURS AGO

देख रही हूँ
सूरज को ढलते हुये
मेरी ज़िन्दगी का सूरज
कब ऊचाइयों को छुएगा

-


15 HOURS AGO

हाँ उन सभी रिश्तों की
जो मुझे प्यार देते है

-


15 HOURS AGO

कितना जरूरी है हमारा
ये समझना वक़्त ,प्यार और पैसा
क्या कभी कोई सोच पाया
हर समय भाग रहे है सभी पैसो के पीछे
सुख -सुविधा खरीदनी है
हाँ ! परिवार के लिये
वक़्त और उम्र दोनों भाग रही है
ये नही समझ पाया कभी
बच्चो का बचपन कब बीत गया
बूढ़े माँ- बाप उसके इंतज़ार में हर क्षण
नही खरीद पाया वो वक़्त को पैसों से
आज भी यही सोच रहा
अब सब सुख -सुविधा है
फिर भी क्यों शांति नही है मेरे जीवन में

-


2 MAY AT 19:34

एक पतंग बनाऊंगी
फिर उड़ कर उन्ही यादों संग
एक नई याद बनाउंगी

-


2 MAY AT 19:31

अब भी नही सीखे है
कला जीवन जीने की

-


2 MAY AT 19:29

इस जगत में हमे जीना नही आता
सब सूना -सूना सा लगता है
जीते है हम कब वर्तमान में
याद कर रहे है कभी बीते कल को
या ख़्वाब देख रहे आने वाले कल के
यादो में खोये रहते है
जीना है इसी पल को
ये हम भूले है

-


2 MAY AT 19:19

कुछ कर के
यही बचपन से सुना है
कभी पूछा नही किसी से
क्या हासिल होगा
कभी सोचा भी नही
जरूरत क्या है
बस सब यही सोच रहे है
हम भी इसी भीड़ में है
दुनियां बदल रही है प्रतिपल
वक़्त भाग रहा है
लाखों लोगों की भीड़ में
कौन हमे याद करेगा
नासमझ हम भाग रहे है
दुनिया के पीछे
आज भी यही सोच रहे है
दुनिया को दिखाना है

-


Fetching Jyoti Thawani Quotes