तूझे जाना ही था तो मुझे इतना लाड-प्यार क्यूं दिया
अब हर वक्त, हर दिन मुझे तेरी बातें तड़पाती रहती है,
हर दिन रोती हूं तेरे लिए तुझे याद करते करते मर चुकी हूं अंदर से।-
Jyoti Soni
(jyoti soni)
41 Followers · 11 Following
दिल से लिखना❤️🥰
Joined 18 April 2021
30 MAR 2024 AT 10:37
11 SEP 2023 AT 13:54
मरने के बाद की गई तारीफ
और किसी को दुख देने के बाद मांगी गई माफी,
दोनो का कोई महत्व नहीं होता।-
24 JUL 2023 AT 14:54
तुझे ढूंढती है ये पागल निगाहें,
मैं जिंदा हूं लेकिन कहाँ ज़िन्दगी है।-
22 JUL 2023 AT 10:26
माना कि तेरी मौजूदगी नहीं है,
पर इस ना मौजूदगी में भी तू नजर आता है मुझे,
माना की तू दूर है मुझसे,
पर तेरे होने का महसूस होता है मुझे,
माना की तू कह नही पाता है मुझसे,
पर अजीबो-गरीब हादसे होने पर तेरी बात समझ आ जाती है मुझे,
माना की कभी-कभी मेरी बातें याद आने पर खुश हो जाता था मुझसे,
पर हर बातों पर तेरी बातें याद आती है मुझे....
NO WORDS.......
-
6 MAY 2023 AT 7:48
जिसके घर में बेटी नहीं होती ,
उस घर में बेटी को समझने की अहमियत भी नही होती।-
18 SEP 2022 AT 22:41
न हो तो किसी के बिना ज़िन्दगी वीरान है और राह सुनसान है,
वहीं मेरी जमीन, वहीं आसमान है,
वहीं खुदा और वही मेरा भगवान है।-