Jyoti singh   (Change@matrix)
52 Followers · 44 Following

Joined 1 May 2018


Joined 1 May 2018
29 MAR AT 0:17

चांदनी रातें, खुला आसमाँ, सर्द हवाएं, तारों की जगमगाहट के साथ एक बालकनी में पड़ी हुई दो कुर्सियां और फिर दो स्पेशल चाय........एक मेरी, एक तुम्हारी।

#JustPerfect❤️💖

-


26 MAR AT 2:20

एक लम्हें का सुख ही तो होता है किसी वर्षों से बिछड़े प्रिय का यूँ ही कहीं दोबारा दिख जाना।🤗

-


26 MAR AT 2:11

अगर आप पानी से प्रेम करते हैं तो आपको उसे बहने देना भी सीखना चाहिए, क्योंकि वही उसका वास्तविक स्वरूप है। उसे बांधने की कोशिश में आप उसका दायरा तय करेंगे तो वह या तो बेकार होने लगेगा या फिर अपना वास्तविक स्वरूप खो देगा। उसके स्वरूप बदलने में या तो वो बर्फ का रूप लेकर पत्थर बनेगा, या फिर भाप बनके कब आपके सामने होते हुए भी उड़ जाए आपको पता नही चलेगा।

प्रेम वास्तविकता को स्वीकार करने में है ।

-


25 JAN AT 21:34

महकते गुलाब सी है जिंदगी भी,
दूसरों को देखो तो सुंदर, और खुद जीने में चुभते हुए काँटे सी।।

-


25 JAN AT 21:20

कुछ तो बात थी हम दोनों में,

वो आँखे पढ़ना जानता था और मैं चेहरे ।।

-


25 JAN AT 8:38

I feel the presence of my kanha with me....and this is only possible in solitude.

-


25 JAN AT 0:01

मैं धन्य हूँ ...उसने मुझे छोड़ा भी तो इस तरह...
कि ईश्वर के सिवाय, मैं किसी और की हो ही ना पाऊं।

-


28 MAY 2022 AT 22:15

जिनका मानसिक स्तर कुंद और छोटा होता है, वे अक्सर स्वार्थी बनते हैं।
जिनका मानसिक स्तर वृहत एवं गहरा हो,वे ही अपने अलावा दूसरों के बारे में भी ऊँच सकते हैं।

बड़े बनें, पर अहंकारी और स्वार्थी नहीं।।🙂

-


8 FEB 2022 AT 12:19

I got 3 roses in my life.

1st from the one who loves me but can not be with me for lifetime.
2nd from the person who just wanted me but will not love me.
3rd one from the person who loves me & wanted me too for rest of his life, but my heart is not ready to accept him because this time "I Love Myself".

Now, leaving all those roses behind I'm giving myself a bouque saying

"Happy Rose Day"— % &

-


8 FEB 2022 AT 11:48

To
My sweetheart,

When no one is there, you were listening me.
When no one is trusting me, you were trying to build my trust on me.
When everyone was trying to pulled me back, you were there to push me for my next step.
When I was silently crying & no one knows, only you were there to hold my hand saying "I'm strong enough to handle everything".

If only you were there for me in my each sad moment, then only you have the right to be with me in my happiness ❤️❤️

Will you be like to share ur presious time for next phase of my life ?


— % &

-


Fetching Jyoti singh Quotes