Jyoti Singh   (Jyoti singh)
72 Followers · 37 Following

Joined 1 August 2020


Joined 1 August 2020
8 OCT 2023 AT 18:23

रूठूंगा मैं तुमसे एक दिन इस बात पे
जब रूठा था तो मनाया क्यों नहीं।

कहते थे तुम करते हो प्यार मुझसे
जो दिखाया मैंने नखरा तो उठाया क्यू नही।

मुंह फेर कर जब खड़ा था मैं वहां
बुलाकर पास सीने से लगाया क्यों नहीं

पकड़ कर तेरा हाथ पूछूंगा तुमसे
हक अपना मुझपर तुमने जताया क्यू नही।

इस धागे का एक सिरा तुम्हारे पास भी तो था
उलझा था अगर मुझसे तो तुमने सुलझाया क्यू नही।

-


5 AUG 2023 AT 18:24

The most expensive liquid in the world is a tear it's 1% water & 99% feelings. Think before you hurt someone.

-


26 JAN 2022 AT 11:54

दे सलामी इस तिरंगे को,

जिसमे तेरी शान है


सर हमेशा ऊंचा रखना है इसका,

जब तक तुझमें जान है!


Happy republic day🇳🇪❣️— % &

-


24 NOV 2021 AT 19:52

हम अजनबी थे जब तुम
बाते खूब किया करते थे,
अब दिल दे बैठे है तो तुम
हमको याद भी नहीं करते

-


19 NOV 2021 AT 20:24

Every moment in life become memories and every person in life teach you different that's life💯

-


13 OCT 2021 AT 21:07

इश्क होने लगे तो
पूजा पाठ कर लिया करो,
मोहब्बत होगी तो मिल जाएगी
बला होगी तो टल जाएगी😄...

-


12 OCT 2021 AT 20:05

Na jane kya sochkar log
Baat karna hi chhod dete hai
😔😔😔

-


5 OCT 2021 AT 23:00

खुद पे थोड़ा घमंड किया करो
यार
वरना लोग तुम्हे वहा भी
चुप कराने की कोशिश
करेंगे
जहा हुकूमत तुम्हारी
होगी...

-


30 SEP 2021 AT 14:59

Kitna accha lagta hai n jab
Pyar se koi kahe,

Kyu karte ho kisi se baat
Mai kaafi nahi kya aapke liye..💞

-


19 SEP 2021 AT 23:53

Life के हर movement को
Enjoy करो
क्युकी ये जिंदगी है dear कोई
Movie नहीं
जो return लगाकर वापस आएगी
😊😊😊

-


Fetching Jyoti Singh Quotes