रूठूंगा मैं तुमसे एक दिन इस बात पे
जब रूठा था तो मनाया क्यों नहीं।
कहते थे तुम करते हो प्यार मुझसे
जो दिखाया मैंने नखरा तो उठाया क्यू नही।
मुंह फेर कर जब खड़ा था मैं वहां
बुलाकर पास सीने से लगाया क्यों नहीं
पकड़ कर तेरा हाथ पूछूंगा तुमसे
हक अपना मुझपर तुमने जताया क्यू नही।
इस धागे का एक सिरा तुम्हारे पास भी तो था
उलझा था अगर मुझसे तो तुमने सुलझाया क्यू नही।-
The most expensive liquid in the world is a tear it's 1% water & 99% feelings. Think before you hurt someone.
-
दे सलामी इस तिरंगे को,
जिसमे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना है इसका,
जब तक तुझमें जान है!
Happy republic day🇳🇪❣️— % &-
हम अजनबी थे जब तुम
बाते खूब किया करते थे,
अब दिल दे बैठे है तो तुम
हमको याद भी नहीं करते-
Every moment in life become memories and every person in life teach you different that's life💯
-
इश्क होने लगे तो
पूजा पाठ कर लिया करो,
मोहब्बत होगी तो मिल जाएगी
बला होगी तो टल जाएगी😄...-
खुद पे थोड़ा घमंड किया करो
यार
वरना लोग तुम्हे वहा भी
चुप कराने की कोशिश
करेंगे
जहा हुकूमत तुम्हारी
होगी...-
Kitna accha lagta hai n jab
Pyar se koi kahe,
Kyu karte ho kisi se baat
Mai kaafi nahi kya aapke liye..💞-
Life के हर movement को
Enjoy करो
क्युकी ये जिंदगी है dear कोई
Movie नहीं
जो return लगाकर वापस आएगी
😊😊😊-