तो बात बग़ावत पे उतर आई है
और उन्हें खबर तक नहीं!!-
Jyoti Sharma biotech
(Jyoti Lalit Pandey)
17 Followers · 10 Following
Mysterious girl
Joined 3 May 2020
10 MAY 2021 AT 21:46
चलो फिर से वह किस्सा शुरू किया जाये
एक दफा फिर से खुल के जिया जाये
-
19 OCT 2020 AT 21:54
वह मुझे थाम कर इस कदर रोये कि
महफ़िल जल उठी उनके इस अंदाज़ से-
19 OCT 2020 AT 21:25
नक़ाब में रहने की मेरी आदत तो नहीं
डर है कोई surkh Aankho को देख कर
सवाल न पूछ बैठे-
29 JUL 2020 AT 22:17
हर शख्स दीवाना है मेरी जिंदादिली का
सोचती हूँ थोड़ी फ़रेबी हो जाऊ !!-
11 JUL 2020 AT 22:40
कभी फ़िक्र तुम्हारी भी हुआ करती थी
अब अपने साये से भी बेफिक्र हूँ !!-
7 JUL 2020 AT 13:19
दूर की सोच के मोहब्बत कीजिये
उम्र भर एक ही शख्स खास नहीं होता !!-
26 JUN 2020 AT 18:59
एक यन्त्र ऐसा भी होना चाहिए
जो रिस्तो में नयी ताजगी भर दे!!-