हमारे लबों से जुड़ी है ये कहानी,
उनकी आखों से हुआ है इकरार,
कब अगली मुलाकात होगी,
बस इसी ख्याल में : दिल हमेशा रहता है बेकरार।-
🦋let my ideas bloom
तुम्हारे आने से, ओर खूबसूरत हुई हूं।
कुछ अधूरी सी थी, अब पूरी हुई हूं।
-
तुमसे उम्मीदे है हमे बहुत,
तुम एक एक कर के तोड़ रहे हो।
क्यों हमारी एक गलती की वजह से,
हमे बेसहारा छोड़ रहे हो।
-
कल आंखो से अश्रु बह रहे थे...
शायद खाली वक्त था,
और दिल ने तुम्हें याद कर लिया।।-
अलविदा कह दिया हमने उनसे आखरी दफा,
बिना उनका फ़ैसला जाने, यह गलती कर दी थी।
रखेंगे उनको ही दिल में हर दफा,
बिना उनसे उम्मीद रखे, हम सदा वफ़ा करेंगे।।
-
तुम्हारे नाम के कई लोगों से मिली हूं,
मगर तुम्हारा नाम हमे इतना भा जायेगा,
ये सोचा नहीं था हमने।।-
ना जाने क्या हो गया है मुझे,
मन ही मन मुस्कुराती रहती हूं
मंद मंद दिनभर गुनगुनाती रहती हूं।।
ना जाने क्या हो गया है मुझे,
उसकी हर बात को दस वारी पढती रहती हूं
उसकी तस्वीर को बार-बार निहारती रहती हूं ।।
ना जाने क्या हो गया है मुझे,
आज-कल ख्यालों में खोई रहती हूं
कुछ पागल सी हरकतें करती रहती हूं।।
अब ना होता "ज्योति" से और इंतजार,
मिलने के लिए है बहुत बेकरार।
हिस्सा नहीं जिंदगानी बनने की सोचती है,
एक शख्स के दीदार की तलब रखती है।।-
"प्रेमी" से बस "दोस्त" रह गया..............
'ख्याल रखना अपना' कहकर हमदर्द ना बनो
बस मेरी मजबूरी समझने की कोशिश करो।
क्या तुम फिर मेरी आदत बनना चाहते हो
या एक दोस्त की तरह साथ देना चाहते हो।
बात यह नहीं कि हम तुमको भूलना चाहते हैं
बस तुम्हारा साथ पाकर आगे बढ़ना चाहते हैं।
फिर भी अगर बनना चाहते हो मेरी ढाल
हर तीसरे दिन पूछ लिया करो मेरा हाल।-